यवतमाळ : केरळ के शबरीमाला के आधार पर शनिशिंगणापुर के साथ राज्य के मंदिर एवं उनकी धार्मिक प्रथा-परपराओं की रक्षा हेतु सरकार ने एक विशेष कानून बनाने की मांग हेतु उपजिलाधिकारी श्री. चंद्रकांत जाजू की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हिन्दू जनजागृ़ति समिति की ओर से २४ अक्तूबर को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकार हिन्दुओं की ही है ! बहुसंख्यक हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं की रक्षा करने हेतु शासन विशेष कानून कर सकती है। आपकी भावनाएंं शासन को सूचित करेंगे !
चायनीज पटाखों के बिक्रेताओं पर कार्रवाई करेंगे ! – श्री. अमरसिंह जाधव, पुलिस अधीक्षक
यवतमाळ : हिन्दू जनजागृ़ति समिति की ओर से पुलिस अधीक्षक अमरसिंह जाधव को चायनीज पटाखों के बिक्रेताओं के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जाधव ने चायनीज पटाखों के बिक्रेताओं पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। चायनीज पटाखों में पोटॅशियम क्लोराईड एवं पोटॅशियम परक्लोराईड का रासायनिक मिश्रण प्रयुक्त किया जाता है एवं भारत में इसका उपयोग करने पर प्रतिबंध है ! चीनी बनावट के पटाखे चाहे भले ही सस्ते हो, परंतु प्रदुषणकारी हैं ! भारत सरकार ने चायनीज पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है। फिर भी अवैध मार्ग से चीनी पटाखे भारत लाकर उनकी बिक्री होने की बात बार-बार सामने आ रही है।
इस संदर्भ में पुलिस ने सावधानी बरत कर अवैध रुप से चीनी बनावट के पटाखों का विक्रय करनेवालों पर तत्काल उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर २५ अक्तूबर को हिन्दू जनजागृ़ति समिति की ओर से उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात