फाल्गुन कृष्ण ११ / १२, कलियुग वर्ष ५११४
हिंदुओंको आतंकवादी सिद्ध करनेवाले केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे राज्यसभामें कहते हैं ‘‘ कोई भी हिंदू संगठन आतंकवादी नहीं है !’’
नई देहली, ७ मार्च – कोई भी हिंदूसंगठन आतंकवादी नहीं है, इस प्रकारका स्पष्टीकरण केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदेने राज्यसभा में दिया है । ( यदि कोई भी हिंदुत्वनिष्ठ संगठन आतंकवादी नहीं है, तो सुशीलकुमार शिंदे किस मुंहसे हिंदुओं तथा उनके संगठनोंको आतंकवादी सिद्ध करनेके प्रयासमें थे ? इस प्रकारसे हिंदुओंकी अपकीर्तिकर जिहादी आतंकवादियोंको बल देनेवाले गृहमंत्रीको ने हिंदुओंसे क्षमा मांगकर त्यागपत्र देना चाहिए । मुसलमानोंको प्रसन्न करनेके लिए ऐसा कहनेवाले शिंदेके विरोधमें हिंदुओंको नेभी वैधानिक आंदोलनकर, उन्हें त्यागपत्र देनेके लि, पर बाध्य करना चाहिए । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
शिवसेनाके सांसद श्री. संजय राऊतद्वारा ने इस संदर्भमें किए गए प्रश्नपर शिंदेने यह स्पष्टीकरण दिया है । (बहुसंख्यक हिंदू जनप्रतिनिधियोंमें से श्री. राऊतद्वारा ही यह प्रश्न किया गया, अन्य बाकी जनप्रतिनिधियोंको ऐसा क्यों नहीं लगा ? क्या वे आतंकवादी हैं ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) श्री. राऊतके प्रश्नका लिखित उत्तर देते हुए शिंदेने कहा कि, ३६ आतंकवादी संगठन तथा ९ अवैध संगठनोंपर प्रतिबंध लगाया गया है । इनमें सिमी, लिट्टे, पीपल्स लिबरेशन आर्मीसहित अन्य कुछ संगठनोंका समावेश है । ( प्रतिबंधित अधिकांश संगठन जिहादी हैं, फिर भी शिंदे इस्लामी आतंकवाद, मुसलमान आतंकवाद, हरा आतंकवाद इत्यादि शब्दोंका उच्चारण क्यों नहीं करते ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात