Menu Close

प्रा. श्याम मानवके कार्यक्रममें देवी-देवताओंपर आलोचना नहीं होगी ! – अतिरिक्त जनपदाधिकारी

हिन्दुद्रोही कार्यक्रमके विरुद्ध प्रबलतासे युद्ध करनेवाले सांगलीके धर्माभिमानियोंका अभिनन्दन !

andhashradha_kayada_prachar_falakजादूटोनाविरोधी कानूनके कार्यक्रमके प्रचार हेतु शासनद्वारा लगाया हुआ फलक

सांगली (महाराष्ट्र), २७ नवम्बर (वार्ता.) – शासनके सामाजिक न्याय एवं विशेष विभागद्वारा जादूटोनाविरोधी कानूनका प्रबोधन करने हेतु प्रा. श्याम मानवका कार्यक्रम किया है । उसमें हिन्दू धर्मपर आलोचना नहीं की जाएगी, ऐसा मैं आश्वासन देता हूं । सांगली जनपदके अतिरिक्त जनपदाधिकारी तथा जादूटोनाविरोधी कानून जनजागृति प्रचार एवं प्रसार कार्यक्रम क्रियान्वयन समितिके सांगली जनपदके पदसिद्ध अध्यक्ष श्री. विजयकुमार पवारने पत्रकार परिषदमें ऐसी जानकारी दी ।

दैनिक सनातन प्रभातके पत्रकारके पूछे प्रश्न एवं पवारद्वारा उनके उत्तर

१. प्रा. मानव अपने प्रत्येक कार्यक्रममें हिन्दू देवी-देवता तथा धर्मपर आलोचना करते हैं । तब भी सरकारद्वारा शासकीय अधिकारियोंकी उपस्थितिमें उनका कार्यक्रम किस लिए ?

श्री. पवार : मैं सरकारद्वारा दिए निर्देशोंका पालन कर रहा हूं । प्रा. मानव इस समितिके राज्यके सहअध्यक्ष हैं । उनका कार्यक्रम राज्यस्तरपर निश्चित किया गया है । इसके अनुसार ही वह आयोजित किया जा रहा है ।

२. प्रा. मानवके कार्यक्रममें यदि हिन्दू धर्मपर आलोचना हुई तो उसका दायित्व किसका रहेगा ? यदि शासन धर्मनिरपेक्ष है, तो शासकीय अधिकारियोंकी उपस्थितिमें ऐसी आलोचना कैसे हो सकती है ?

श्री. पवार : ऐसी आलोचना नहीं होगी । अतः ऐसा उत्तरदायित्व लेनेका प्रश्न उपस्थित नहीं होता ।

३. समितिमें अन्य किसीने परिवाद किया, तो क्या समिति उसपर ध्यान देगी ?
श्री. पवार : हां ! समिति ध्यान देगी । किसीने भी यदि अन्धश्रद्धाके विरुद्ध हमारे विभागमें परिवाद दिया, तो हम उसकी निश्चिति कर कार्यवाही करेंगे ।

४. अनेक कार्यक्रमोंमें ईसाई ऐसा दावा करते हैं कि प्रार्थना अथवा येशु व्याधिका निवारण करते हैं, इसपर आप क्या कार्यवाही करेंगे ? पुणेमें इसके विरुद्ध परिवाद देनेकी कोई कार्यवाही नहीं की गई । अनेक स्थानोंपर ऐसी घटनाएं हो रही हैं ।

श्री. पवार : यदि अपने जनपदमें ऐसा कार्यक्रम हुआ, तो अवश्य सूचित करें । उसपर आगेकी कार्यवाही करेंगे !

५. प्रा. मानवकी समितिपर भ्रष्टाचारके आरोप हैं । वे सदैव विवादास्पद वक्तव्य देते हैं । राज्यस्तरीय समितिमें धुले सदस्य एवं महाराष्ट्र अंनिसके अविनाश पाटिलने इस समितिपर ही प्रश्नचिह्न उपस्थित किया है । तब भी प्रा. मानवको क्यों आमन्त्रित किया जा रहा है ?

श्री. पवार : यह सरकारद्वारा दिया गया कार्यक्रम है । मैं इसके अनुसार कृत्य कर रहा हूं ।

६. प्रा. मानव एवं सरकार केवल हिन्दू धर्मकी अन्धश्रद्धाओंपर ही क्यों बोलते एवं कार्यवाही करते हैं ? अन्य धर्मकी अन्धश्रद्धाओंपर दोनों मौन क्यों हैं ?

श्री. पवार : मैं सरकारद्वारा दिया हुआ कार्य कर रहा हूं !

प्रा. जनपदाधिकारीद्वारा मानवके कार्यक्रमकी जानकारी लेकर योग्य कृत्य करनेका आश्वासन !

सांगली (महाराष्ट्र) : प्रा. मानवका कार्यक्रम निरस्त होने हेतु श्रीशिवप्रतिष्ठानके श्री. सचिन पवार, माली समाजके अध्यक्ष श्री. श्रीकृष्ण माली, श्री. अमोल खराडे तथा हिन्दू जनजागृति समितिकी महिला कार्यकत्र्रीने २७ नवम्बरको जनपदाधिकारी श्री. दीपेंद्रसिंह कुशवाहसे भेंट की । उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रा. मानव क्या बोलते हैं मुझे ज्ञात नहीं है । इसका पता कर मैं अगला कृत्य करूंगा !

जनपदाधिकारियोंने इस विषयमें पुलिसद्वारा जानकारी मंगवाई है । सभी हिन्दुनिष्ठोंने २८ नवम्बरको पृष्ठपोषण करनेका निश्चय किया है । यह कार्यक्रम २९ नवम्बरको होगा तथा उद्घाटन जनपदाधिकारी श्री. दीपेंद्रसिंह कुशवाहके हाथों होगा । उसीप्रकार इस कार्यक्रमके लिए सभी अधिकारियोंको उपस्थित रहनेकी सूचनाएं दी गई हैं ।

शासनके बेढंगे कामकाजका उदाहरण (नमूना) !

२६ नवम्बरको प्रभारी निवासी जनपदाधिकारी श्री. गलांडेको इस विषयमें निवेदन दिया गया था । तब भी जनपदाधिकारीके व्यक्तिगत(स्वीय) सहायकने कहा कि हमें यह निवेदन नहीं मिला । यदि निवेदन नीचे दिया गया है तो ऊपरतक आनेमें समय लगता है । अतः सभी हिन्दुनिष्ठोंको पुनः एक बार यह निवेदन जनपदाधिकारीको देना पडेगा ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


 महाराष्ट्र : हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेवाले प्रा. श्याम मानव का कार्यक्रम निरस्त करें ! – जनपदाधिकारी को निवेदन


प्रभारी निवासी उपजनपदाधिकारी श्री. गलांडे (बायें) को निवेदन देते हुए श्री. आनंद रजपूत, सौ. सुवर्णा मोहिते, और अन्य

सांगली (महाराष्ट्र) : यहां २९ नवम्बर को समाज कल्याण विभागद्वारा जादूटोनाविरोधी कानून की प्रभावी कार्यवाही के लिए अखिल भारतीय अन्धश्रद्धा निर्मूलन समिति के प्रा. श्याम मानव का जादूटोनाविरोधी कानून-जनजागृति-वैज्ञानिक दृष्टिकोण कार्यक्रम आयोजित किया गया है । यहांके दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में सायं ६ बजे यह कार्यक्रम होगा ।

प्रा. मानव ने अबतक अपने प्रत्येक कार्यक्रम में देवी-देवता, सन्त, ज्ञानेश्वरी तथा वारकरियोंके विरुद्ध ये सब पाखण्ड होने के सन्दर्भ में वक्तव्य दिए हैं । अनेक कार्यक्रमोंमें उन्होंने भडकीले वक्तव्य देकर समस्त वारकरी एवं हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत किया है । अतः यह कार्यक्रम निरस्त करने की मांग को लेकर शिवसेनाद्वारा जनपदाधिकारी के नामपर निवेदन दिए गए । यह निवेदन प्रभारी निवासी उपजनपदाधिकारी श्री. गलांडे ने स्वीकारा ।

इस अवसरपर शिवसेना की महिला आघाडी प्रमुख श्रीमती सुवर्णा मोहिते, उत्सव समितिप्रमुख श्री. आनन्द राजपूत, शिवसैनिक श्री. जीतेंद्र शहा, श्री. केदार मोहिते, श्रीशिवप्रतिष्ठान के श्री. सचिन पवार तथा हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्रतिभा तावरे उपस्थित थीं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *