वणी (यवतमाळ) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !
वणी (महाराष्ट्र) : ‘संपूर्ण देशभर के चर्चों एवं मिशनरी संस्थाआें में यौन अत्याचारों की घटनाएं सामने आने से उनकी जांच हेतु एक विशेष आयोग का गठन किया जाए !’ हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. लहू खामणकर ने ऐसी मांग की। यहां के तहसिल चौक पर २७ अक्टूबर को राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया।
इस आंदोलन में उपर्युक्त मांग के साथ ही केवल मुसलमानों को पुरस्कारप्राप्त संपत्ति की प्रविष्टि न करने का निर्णय राज्य सरकार वापस लें, रेल प्रशासनद्वारा प्रयाग कुंभपर्व के लिए रेल से यात्रा करनेवाले श्रद्धालुआें के रेल टिकट पर अतिरिक्त अधिभार लगाने का निर्णय हिन्दुआें के साथ अन्याय करनेवाला होने से उसे तुरंत निरस्त किया जाए, आॅनलाईन वेश्या व्यवसाय चलानेवाले संकेतस्थलों पर प्रतिबंध लगाया जाए, साथ ही कर्नाटक में हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याएं करनेवाले आबिद पाशा एवं उसके गिरोह के विरोध में ‘कोका’ कानून के अंतर्गत कार्रवाई कर इस गिरोह को चलानेवाला देशविघातक संगठन पॉप्युलर फ्रंट आॅफ इंडिया पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए, ऐसी मांगें भी की गईं।
इस आंदोलन में समिति की आेर से श्रीमती अरुणा ठाकरे, श्री. लोभेश्वर टोंगे एवं श्री. लहू खामणकर ने उपस्थित धर्मप्रेमियों का ‘राष्ट्र एवं धर्म’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया। इस आंदोलन में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस विषय को सुनकर १०० लोगों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर आंदोलन में सहभाग लिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात