नांदेड के ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ में राष्ट्रप्रेमियों की मांगें !
नांदेड (महाराष्ट्र) : भारत में फैले चीनी वस्तुआें के व्यापार में चीनी पटाखें एवं दीपों के विक्रय की मात्रा बढ़ रही है ! अतः नागरिक मिट्टी से बने दियों का क्रय कर स्वदेशी को बल दें ! प्रशासन चायनीज पटाखोंपर प्रतिबंध लगाए। हालही में यहां संपन्न राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में राष्ट्रप्रेमी नागरिकों ने ऐसा आवाहन किया।
इस आंदोलन में विश्व हिन्दू परिषद के श्री. गणेश कोकुलवार, बजरंग दल के श्री. अक्षय पाटिल, योग वेदांत सेवा समिति के श्री. शिवकैलास कुंटुरकर, सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताआेंसहित २५ हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे। आंदोलन में महिलाआें की उपस्थिति लक्षणीय थी !
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. वैभव आफळेद्वारा हिन्दुत्वनिष्ठों की आेर से की गई मांगें . . .
१. प्रयाग कुंभपर्व के लिए जानेवाले हिन्दू यात्रियों के रेल टिकट पर अतिरिक्त अधिभार लगाने का रेल प्रशासन का निर्णय अत्यंत अन्यायकारी, भेदभाव करनेवाला आैर हिन्दुआें की धार्मिक भावनाएं आहत करनेवाला है; इसलिए इस अधिभार को तुरंत निरस्त किया जाए !
२. अनैतिक एवं अवैध व्यवसाय, जुआ, मादक पदार्थ, मनुष्य तस्करी आदि अनेक अप्रिय घटनाआें पर प्रतिबंध लगाने हेतु आॅनलाईन वेश्या व्यवसाय चलानेवाले संकेतस्थलों पर प्रतिबंध लगाया जाए !
३. चर्चों में हो रही यौन शोषण एवं बलात्कारों की घटनाआें को देखते हुए संपूर्ण देशभर के चर्चों एवं मिशनरी संस्थाआें की जांच की जाए !
विशेष
‘हिन्दू राष्ट्र’ की मांग को जिज्ञासु एवं धर्मप्रेमियोंद्वारा अनुमोदन !
आंदोलनस्थल पर आए अन्य जिज्ञासु एवं धर्मप्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, इस आंदोलन के माध्यम से हिन्दू समाज की मांगें एवं राष्ट्रविघातक समस्याआें को समाज तक पहुंचाना प्रशंसनीय एवं आवश्यक उपक्रम है ! साथ ही उन्होंने हिन्दू राष्ट्र स्थापना की मांग को भी अनुमोदन किया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात