Menu Close

विविध क्षेत्रों में पनप रहीं दुष्प्रवृत्तियों को उखाड फेंकने हेतु संगठित रुप से प्रयास करना यही ‘हिन्दू राष्ट्र’ की नीव ! – श्री. बलवंत पाठक, हिन्दू जनजागृति समिति

पेण (महाराष्ट्र) के ‘दूरशेत’ जैसे एक छोटे से गांव में ‘हिन्दू राष्ट्र’ का जागर !

बार्इंं ओर से श्री. बलवंत पाठक एवं श्रीमती मोहिनी मांढरे

पेण (महाराष्ट्र) : आज शिक्षा, वैद्यकीय क्षेत्र एवं न्यायालयीन व्यवस्था आदि क्षेत्रों में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार हो रहा है ! सूचना अधिकार का उपयोग कर भ्रष्टाचार के प्रकरणों को उजागर कर उसे विरोध करना चाहिए। आदर्श व्यवस्था के लिए ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना करना ही इन सभी समस्याओं पर एकमात्र समाधान है ! इसके लिए हमें सतत प्रयासरत रहना चाहिए ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. बलवंत पाठक ने ऐसा मार्गदर्शन किया।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पेण के दूरशेत गांव में श्री वज्रादेवी मंदिर में आयोजित हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा में वे बोल रहे थे। सभा में १७५ धर्मप्रेमी उपस्थित
थे।

क्षणिकाएं

१. सभा के पश्चात हुई आढावा बैठक में २ युवकों ने हस्तपत्रक वितरण की सेवाओं का तो एक युवक ने फलकप्रसिद्धि करने के लिए दायित्व लिया !

२.सभास्थल पर वक्ताओं का आगमन होते समय धर्मप्रेमियों ने जोरदार घोषणाएं देकर उनका स्वागत किया !

विहंगम मार्ग से आध्यात्मिक उन्नति होने के लिए ‘गुरुकृपायोग’ के अनुसार साधना करें ! – श्रीमती मोहिनी मांढरे, सनातन संस्था

सनातन के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ.जयंत आठवलेजी ने सभी योगमार्गों को समा लेनेवाले ऐसे ‘गुरुकृपायोग’ की निर्मिति की ! इसमें अष्टांग साधना एवं आध्यात्मिक तत्व निहित हैं। इसलिए अन्य योगमार्गों की तुलना में एक व्यक्ति की आध्यात्मिक उन्नति ‘विहंगम’ मार्ग से होती है ! इसलिए ‘गुरुकृपायोग’ के अनुसार साधना करें !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *