Menu Close

साईं मंदिर में लाउडस्‍पीकर चलाने पर मुस्लिम पडोसी ने पीटा था, पुजारी की मौत

फोटो : आज तक

जहां गैर मुस्लिम लोग दिन में ५-५ बार नमाज की आवाज सुनकर परेशान है वहीं आंध्र प्रदेश के वारंगल में एक मुस्लिम युवक ने मंदिर के लाउड स्पीकर की आवाज से अपनी मां को होनेवाली परेशानी को लेकर एक पुजारी को पीटा। पीटे गए पुजारी ने इलाज के दौरान दम तोड दिया है। जिसके बाद भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सडकों पर उतर आए हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

जब अस्पताल के आसपास किसी मस्जिद में दिन में ५ बार अजान दी जाती है तो वहां के मरीजों को या किसी के घर के बच्चे-बुजुर्गों को कोर्इ परेशानी नहीं होती क्योंकी ये गैर मुस्लिम है पर जब किसी मंदिर में लाउड स्पीकर बजता है तो परेशानी होना शुरु होता है। कुछ एेसा ही इस मामले में हुआ है। जनसत्ता मे छपे खबर के अनुसार बीते २६ अक्टूबर को वारंगल जिले में स्थित एक साईं मंदिर के पुजारी और मंदिर के पडोस में रहने वाले एक मुस्लिम युवक सादिक हुसैन (३२ वर्ष) के बीच झगडा हो गया था। यह झगडश मंदिर के लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर हुआ, जिससे सादिक की मां को परेशानी हो रही थी। सादिक ने मंदिर के पुजारी सत्यनारायण शर्मा (६८ वर्ष) को लाउड स्पीकर की आवाज कम करने को कहा, जिसे लेकर दोनों के बीच झगडा हो गया।

इसी झगडे में सादिक ने पुजारी सत्यनारायण शर्मा को बुरी तरह से पीट दिया। झगडे में बुरी तरह से घायल पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर पुजारी को हैदराबाद रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को इलाज के दौरान पुजारी ने दम तोड दिया।

पुजारी की मौत से इलाके में तनाव फैल गया है। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सड़कों पर उतर आए हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आरोपी को घटना वाले दिन ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। आरोपी के खिलाफ धारा ४५२ (जानलेवा हमला) और ३०२ (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *