Menu Close

फिल्म ‘केदारनाथ’ विवाद : लव जिहाद को प्रमोट करने का लगा आरोप

मंदिरों के पुजारियों ने कहा केदारनाथ फिल्म से लव जिहाद को बढावा मिलेगा !

टीजर लॉन्च के बाद फिल्म पर केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है ! बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ का टीजर रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गया है ! दरअसल टीजर लॉन्च के बाद फिल्म पर केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि यह फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है इसलिए इस फिल्म को बैन कर देना चाहिए।

बैन नहीं हुई तो होगा आंदोलन

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ में पुजारियों की एक संस्था केदार सभा के चेयरमैन विनोद शुक्ला ने कहा, ‘यदि फिल्म बैन नहीं हुई तो हम आंदोलन कर देंगे, क्योंकि हमें बताया गया है कि यह लव जिहाद को बढावा देती है और इससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं !’ रिपोर्ट के अऩुसार चेयरमैन शुक्ला ने कहा कि पुजारियों ने उस वक्त भी कड़ा विरोध किया था जब केदारनाथ के पास इस फिल्म के अश्लील गाने की शूटिंग की गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी इसका विरोध किया था।

भाजपा नेता ने भी जताया विरोध

भारतीय जनता पार्टी के नेता अजेंद्र अजय ने भी अपने एक ट्वीट में सीबीएफसी से इस फिल्म को बैन किए जाने की मांग की है ! अजय ने लिखा, ‘इसमें जोडे को बाढ के उस बैकग्राउंड में बोल्ड सीन करते दिखाया गया है, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे !’ उन्होंने फिल्म के पोस्टर पर भी आपत्ति जताई और कहा कि इसमें एक मुस्लिम लड़की को हिंदू लड़के को ले जाते दिखाया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह तकनीकी रूप से भी गलत है क्योंकि केदारनाथ में आप किसी भी मुस्लिम शख्स को ढुलाई करते नहीं देखेंगे !

बताते चलें कि कुछ दिनो पहले सलमान खान प्रोडेक्शन की फिल्म लवरात्रि पर भी काफी विवाद हुआ था। विवाद को बढता देख फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ से बदलकर ‘लवयात्रि’ कर दिया गया।

स्त्रोत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *