यवतमाळ (महाराष्ट्र) में मुख्यमंत्री के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत
यवतमाळ : मंदिरों को दानधर्म करनेवाले छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में सरकार की ओर से मंदिरों में अर्पित धन को अकाल के नाम पर लुटा जाना अत्यंंत गलत है एवं केवल हिन्दुओं के ही मंदिरों का धन लेनेवाली सरकार मस्जिदों, चर्चों एवं अन्यपंथियों से भी धन अर्जित करें, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २ नवंबर को मुख्यमंत्री फडणवीस को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।
उपजिलाधिकारीने पूरा ज्ञापन पढ कर उसपर टिप्पणी की एवं आगे की कार्रवाई के लिए भेजा।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात