-
१९७५ में मंदिर निर्माण के समय लाई गई थीं मूर्तियां
-
शुक्रवार रात दिवाली की पूजा के बाद मंदिर से मूर्तियां चोरी हुई
लंदन : उत्तरी लंदन स्थित स्वामीनारायण मंदिर से भगवान कृष्ण की ४३ साल पुरानी तीन मूर्तियां चोरी हो गईं ! चोरी की बारदात शुक्रवार रात दिवाली की पूजा के बाद हुई। पूजा के लिए यहां बडी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे।
मंदिर अध्यक्ष कुर्जीभाई ने बताया, ये मूर्तियां १९७५ में मंदिर निर्माण के समय ही लाई गई थीं और इनका पूरे समुदाय में अहम महत्व है ! चोरी दिवाली पूजा के कुछ घंटों बाद हुई। मामले की शिकायत दर्ज कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस
पुलिस के अनुसार, पुलिस शुक्रवार रात ०१:५० बजे मौके पर पहुंच गई थी। उस समय संदिग्ध वहां से भाग चुका था। मंदिर से नकदी और आभूषण भी चोरी हुए हैं। मंदिर प्रशासन ने मामला दर्ज करा दिया है। लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस मंदिर में लगे कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है।
चोरों ने सोने की महंगी मूर्तियां समझ कर चुराईं
मंदिर प्रशासन के अनुसार, मूर्तियां पीतल की हैं। लेकिन चोर मूर्तियों को सोने की महंगी मूर्तियां समझ कर चुरा ले गए। उम्मीद है कि वे इसे वापस कर देंगे। समुदाय के लिए धार्मिक आधार पर इनकी कीमत काफी है। हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि हमें जल्द से जल्द मूर्तियां मिल जाएं !
स्त्रोत : दैनिक भास्कर