हिन्दू जनजागृति समिति का ‘हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान’ !
हांसी (हरियाना) : हिन्दू जनजागृति समिति के देहली एवं हरियाना राज्यों के समन्वयक श्री. कार्तिक साळुंके ने यहां पर संपन्न हिन्दुत्वनिष्ठों की बैठक में ऐसा प्रतिपादित किया कि साधना करने से ही धर्म की शक्ति का अनुभव होगा एवं धर्मकार्य में सफलता मिलेगी !
श्री. कार्तिक साळुंके ने आगे कहा, ‘‘हिन्दुआें को विभाजित करने का एक बडा षड्यंत्र रचा जा रहा है ! हिन्दू समाज में जाकर हिन्दुआें का वैचारिक उद्बोधन करना, यही इस समस्या का एकमात्र समाधान है। जाति एवं वर्णव्यवस्था के संदर्भ में हिन्दुआें को सरल भाषा में समझाना होगा। जब भारत को स्वतंत्रता मिली, तब भारत में लगभग ५५० जातियां थीं, जो अब बढकर ५ सहस्र से भी अधिक हो चुकी हैं ! हिन्दुआें की शक्ति को तोडने का ही यह प्रयास है। इसके लिए सभी को अपनी जाति, राजनीतिक दल, संप्रदाय, भाषा एवं प्रांतवाद को बाजू में रख कर केवल एक ‘हिन्दू’ के रूप में संगठित होने के लिए प्रयास करने चाहिए ! इससे ही हिन्दू एकता की शक्ति दिखेगी एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना भी होगी !’’
इस बैठक में उपस्थित बजरंग दल के जिला संयोजक श्री. किशन गुजर ने कहा, ‘‘धर्मनिरपेक्षता एवं जातिवाद आदि समस्याआें के कारण धर्मकार्य करना कठिन बन गया है। आजकल जातिवाद इतना बढ गया है कि हर व्यक्ति किसी से मिलने पर उसे उसकी जाति पूछता है ! राजनेताआें ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए जाति के नाम पर हिन्दुआें को विभाजित किया है, जिससे कि हिन्दुआें का संगठन खडा करना कठिन हो गया है !’’
इस बैठक में बजरंग दल के हांसी जिले के धर्मप्रसार प्रमुख योगी मुकेशनाथजी, सह-संयोजक श्री. संजय सिरसिया एवं कार्यकर्ता, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. श्रीराम लुकतुके उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात