Menu Close

खानपुर (गाजीपुर, उत्तर प्रदेश) : धर्म परिवर्तित २५ परिवारों की घर वापसी

खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के बिझवल, जल्दीपुर व नेवादा गांवों की सभी बस्तियों में धर्म परिवर्तन करा चुके लोगों की घर वापसी के लिए प्रशासन व सामाजिक संगठनों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी भी सक्रिय हो गई है। रविवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता तीनों गांवों के विभिन्न बस्तियों में पहुंचे। उन्होंने र्इसाई प्रचारकों की बातों में आकर धर्म परिवर्तन करा चुके लोगों को समझाया और २५ और परिवारों की घर वापसी कराई। धर्म परिवर्तन का मामला गरमाने के बाद अब तक कुल ८९ परिवारों की घर वापसी कराई जा चुकी है।

बिझवल गांव के रामधारी राजभर, गुलाब यादव, धर्मा देवी आदि व जल्दीपुर गांव के मुकेश पाल, रामजीत यादव, रीना देवी, कलावती, मीरा, मन्नालाल आदि को हनुमान चालीसा व तुलसी का पौधा देकर हिन्दू धर्म का महत्व बताया। साथ ही उनसे प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने व तुलसी के पौधे में जल अर्पण करने की सलाह दी। कहा कि हिन्दू धर्म प्रमुख धर्म है। अपना धर्म छोड़कर दूसरा धर्म स्वीकार करना शर्मनाक है। उनके साथ आए भाजपा नेता ओमकार मिश्र ने नेवादा गांव के वनवासी समाज के लोगों को तुलसी का पौधा देने के बाद उनके हाथों में तुलसी का पौधा देकर आजीवन सनातन धर्म के प्रति निष्ठा बनाए रखने की शपथ दिलाई। प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने कहा कि कुछ लोग गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उदाहरण दिया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखा लेकिन अपने धर्म के प्रति निष्ठा बनाए रखा। धर्म परिवर्तन के बारे में उन्होंने कभी भी नहीं सोचा। भारत देश में किसी भी जाति के लोगों को किसी भी मंदिर में पूजा पाठ करने से मना नहीं किया गया। हमारे धर्म के ३३ करोड़ देवी-देवताओं के बाद भी बहुत से बाबा व डीह का पूजन लोग करते हैं। किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर अपने मूल धर्म का परित्याग नहीं करना चाहिए। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, लालबहादुर यादव, हरिनाथ यादव, केशव सिंह, अजय विक्रम, ओमप्रकाश पाठक, मिथिलेश दीक्षित व भोला पाल आदि मौजूद थे।

प्रार्थना सभा में पहुंची पुलिस, संचालक फरार

खानपुर : धर्मांतरण का मुद्दा प्रमुखता से उठाने के बाद बहुत से लोगों की घर वापसी हो रही है। सोमवार को क्षेत्र के अधिकतर केंद्र पूरी तरह बंद मिले। क्षेत्र के हथौड़ा गांव में सुनील गोंड के नेतृत्व में प्रार्थना सभा में यीशु का गीत गाया जा रहा था। कुछ देर बाद सिधौना चौकी की पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही पहले ही प्रार्थना सभा संचालक सुनील गोंड फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *