Menu Close

पेण (जिला रायगड, महाराष्ट्र) में धर्मप्रेमियों की कार्यशाला उत्साह के साथ संपन्न !

हिन्दू जनजागृति समिति की आेर से राष्ट्र एवं धर्मकार्य में सहभागी होनेवाले धर्मप्रेमियों के लिए कार्यशाला

कार्यशाला में उपस्थित धर्मप्रेमी

पेण : यहां के तरणखोप गांव के श्री साईबाबा मंदिर के सभागार में हिन्दू जनजागृति समिति की आेर से राष्ट्र एवं धर्मकार्य में सहभागी होनेवाले धर्मप्रेमियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। उसमें हिन्दू राष्ट्र क्या है ?, वह कैसा होगा ? एवं उसके लिए सत्सेवा का महत्त्व इन विषयों पर समिति के श्री. बळवंत पाठक ने मार्गदर्शन किया, तो जीवन में निरंतर आनंदित रहने के लिए एवं शीघ्र ईश्वरप्राप्ति हेतु ‘गुरुकृपायोग के अनुसार साधना’ इस विषय पर श्रीमती मोहिनी पांढरे ने मार्गदर्शन किया। साथ ही ‘आध्यात्मिक कष्टों को कैसे पहचाने ? एवं उसके लिए आध्यात्मिक उपाय कैसे करने चाहिएं ?’, इस विषय पर श्रीमती अर्पिता पाठक ने मार्गदर्शन किया।

क्षणिकाएं

१. राष्ट्र एवं धर्म से संबंधित प्रत्यक्ष सेवाआें के प्रत्यक्षिक दर्शाए गए।

२. उपस्थित धर्मप्रेमियों ने आध्यात्मिक उपाय करने से उत्साह में बढोतरी का अनुभव किया !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *