मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है जहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कंपाउंडर ने नशे का इंजेक्शन देकर एक बीमार महिला (६०) से बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के विरोध में समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्रों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव करके अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर आरोपी कंपाउडर रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिजवान को देर रात गिरफ्तार किया गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच की जा रही है।
हॉस्पिटल में हुई इस घटना ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्त्रोत : एबीपी न्यूज