Menu Close

आगरा : ‘मैं गिडगिडाती रही, पुलिसवालों ने आंखों के सामने बेटे को मार डाला’

  • आगरा के सिंकदरा थाना में ३२ साल के एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है
  • मृत युवक राजू पर पड़ोसी ने ७ लाख के जेवर चुराने का आरोप लगाते हुए उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया था
  • युवक की मां रीनू का कहना है कि उनके सामने बेटे को पुलिस लाठियों से मारती रही और वे गिड़गिड़ाती रहीं
  • मामले में इंस्पेक्टर और दो एसआई को सस्पेंड कर सिकंदरा थाना के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज हुई है

आगरा : हिरासत में मौत से जुड़े एक मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में आगरा के पूरे सिकंदरा थाने के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि यहां पुलिस ने ३२ साल के एक युवक को ५५ साल की उसकी मां के सामने यातनाएं देकर और पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में एक इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर्स को सस्पेंड किया गया है।

मृत हेमंत कुमार उर्फ राजू गुप्ता को पुलिस उसके गैलाना रोड के नरेंद्र एन्क्लेव में किराए के घर से बुधवार को स्टेशन ले गई थी। राजू पर उसके पड़ोसी के घर से ७ लाख की जूलरी चुराने का आरोप लगाया था। राजू की मां रीनू लता ने कहा, ‘मेरा बेटा मानसिक रूप से कमजोर था और अंशुल की केमिकल शॉप पर काम करता था। बुधवार को अंशुल ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे ने उसके घर से जेवर चुराए हैं और उसे पुलिस को सौंप दिया !’

‘पुलिस ने उसपर मेरे सामने लाठियां बरसाईं’

रीनू लता ने कहा, ‘वहां लॉक-अप में पुलिस ने उसपर मेरे सामने लाठियां बरसाईं और मैं लगातार गिड़गिड़ाती रही !’ रीनू के पति ओमप्रकाश एसबीआई बैंक में मैनेजर थे, जिनकी २००१ में मौत हो गई थी। इसके बाद से मां और बेटा दोनों किराए के मकान में रहते थे। उन्होंने बताया, ‘पुलिसवालों ने मेरे बेटे को स्टेशन में मेरे सामने मार डाला। गुरुवार सुबह पुलिस मुझे स्टेशन ले गई और मुझे बेटे को पिटता देखने पर मजबूर किया।’

पुलिस उन्हें वापस घर छोड़ गई और बेटे को लॉक-अप में ही रखा। रात करीब ९ बजे रीनू से बताया गया कि उनके बेटे की मौत हो गई है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाया गया और रिपोर्ट में सामने आया कि राजू की मौत हार्ट अटैक और कंधे, बांह और पैरों पर चोटों की वजह से हुई। इसे लेकर एसपी अमित पाठक ने कहा, ‘तत्काल प्रभाव से आरोपी इंस्पेक्टर ऋषिपाल, एसआई अनुज सिरोही और तेजवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है !’

‘राजू को लाठियों से बुरी तरह पीटा था’

शुरुआती जांच में पता चला है कि पुलिस को सौंपने से पहले अंशुल और विवेक ने राजू को लाठियों से पीटा भी था। इसे लेकर इन दोनों पड़ोसियों और सिकंदरा पुलिस स्टेशन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द आगे की जांच और कार्रवाई करने की बात कह रही है।

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *