Menu Close

उत्तर प्रदेश : अफसर के स्वागत समारोह में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, बवाल

तालकटोरा थानाक्षेत्र के राजाजीपुरम के सेक्टर-११ में शनिवार रात आठ बजे एक स्वागत समारोह में कुछ लोगों ने देश विरोधी व पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। काफी देर तक नारेबाजी होते देख स्थानीय लोगों ने विरोध जताया तो दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस पहुंच गई तो एक पक्ष मौके से भाग निकला। हालांकि लोगों ने आयोजक के घर के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस की कोशिशें नाकाम होने लगीं। स्थिति खराब होती देख आसपास के एक दर्जन से अधिक थानों की पुलिस बुला ली गई। एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी, पूर्वी सर्वेश मिश्रा, सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

राजाजीपुरम निवासी अभय सिंह व अनूप शुक्ला ने तालकटोरा थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद और ४० अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इस पर पुलिस जांच कर रही है। दोनों लोगों के अनुसार, राजाजीपुरम निवासी दो लोगों ने एक राज्य स्तर के अधिकारी का स्वागत समारोह का आयोजन किया था। समारोह के मुख्य अतिथि के पहुंचने के बाद स्वागत का क्रम शुरू हुआ। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने देश विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। जबकि मंच पर एक प्रदेश स्तर का अधिकारी भी मौजूद था। आरोप है कि अधिकारी ने भी इसका विरोध नहीं किया। यही नहीं, विरोध करने पर स्थानीय लोगों को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी गई। एएसपी पश्चिम के अनुसार, जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आयोजकों के गिरफ्तारी को लेकर तीन घंटे तक चला प्रदर्शन

स्वागत समारोह के आयोजकों को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय लोगों ने करीब आठ बजे प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन रात ११:३० बजे तक चलता रहा। इस बीच भाजपा विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। उनके सामने स्थानीय लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। इस दौरान कई बार पुलिस अधिकारी लोगों को शांत कराने की कोशिश करते रहे। देर रात पुलिस और विधायक के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया। लोगों ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, तनाव को देखते हुए इलाके में छह थानों की फोर्स तैनात की गई है।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *