वाराणसी : हांगकांग के बाद भारत की प्राचीन नगरी काशी मेरा पसंदीदा शहर है। मेरी इच्छा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर जैसा एक शिव मंदिर हांगकांग में बनवाऊं। जल्द ही अपना नाम भी बदलकर हिंदू रीति रिवाज के आधार पर रखूंगा। यह बात कुछ साल पहले हिंदू धर्म स्वीकार करने वाले हांगकांग से आए प्रसिद्ध अभिनेता और मार्शल आर्ट के कलाकार जॅकी हुंग ने कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में पत्रकारों से कही।
आज से चार वर्ष पहले मैं चेन्नई में किसी कार्यवश गया था। वहीं पर एक शिव मंदिर में अपने मित्र के साथ गया। वहां पर मुझे ऐसी शांति का अनुभव हुआ जो इससे पहले कभी नहीं मिली थी। उसके बाद मैने हिंदू धर्म को स्वीकार कर लिया। उसके बाद मेरे जीवन शैली और दृष्टिकोण में काफी बदलाव आया है। प्रसिद्ध कलाकार पिछले चार दिनों से काशी में है और उन्होने यहां के विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन किया। जॅकी हुंग ने कहा कि भारतीयों के साथ-साथ चाइनीज मार्शल आर्ट को भी बढावा देने की आवश्यकता है। भारतीय संस्कृति को बढावा देने के लिए उन्हें भारत सरकार से प्रमाण पत्र भी दिया गया है। जॅकी हुंग ने कहा कि योग और कुंगफू में काफी समानता है। योग और कुंगफू दोनों आंतरिक शक्ति का प्रतीक है। एक शांति प्रदान करता है तो दूसरा उसी आंतरिक शक्ति से जबरदस्त ताकत देता है। उन्होंने दोनों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। फिल्म स्टार के साथ निर्यातक अनुराग कपूर भी मौजूद रहे।
स्त्रोत : अमर उजाला