एकता कपूर के सीरियल बडे अच्छे लगते हैं से पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना पिछले कई कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं। टीवी की दुनिया में चाहत की जिंदगी जितनी अच्छी लगती हो लेकिन चकाचौंध के पीछे काला अंधेरा भी है ! चाहत पिछले दिनों पति फरहान मिर्जा से अलग हो गईं। उनकी दो बेटियां हैं। दो साल की जोहर और ११ महीने की अमायरा है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में फरहान मिर्जा पर उत्पीडन के कई आरोप लगाए, हालांकि फरहान ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है।
चाहत ने बताया कि ‘मेरे ससुराल वाले मुगल घराने से संबंध रखते हैं। मेरे घरवाले नहीं चाहते थे कि मैं फरहान मिर्जा से शादी करूं। शादी से ६ दिन पहले जब मुझे उनके बारे में पता चला तो मैंने मना कर दिया। फिर एक दिन फरहान की नानी ने मुझे समझाया। वो बुजुर्ग थीं, मैं उनकी बात मना नहीं कर पाई और शादी के लिए राजी हो गई लेकिन पहली ही रात मुझे पता चल गया था कि वो ठीक आदमी नहीं है !’
‘फरहान मिर्जा के सामाजिक रुतबे से लेकर, स्वभाव और व्यक्तित्व सब कुछ झूठ था। मेरी पहली शादी भी सफल नहीं थी। सामाजिक दबाव की वजह से भी मैं बर्दाश्त करती रही क्योंकि मुझे लगा कि इससे मुझे जज किया जाएगा। हर दिन मेरे चरित्र पर शक किया जाता था और मुझे साबित करना होता था कि मैं चरित्रवान हूं ! ससुरालवालों के सामने फरहान ये सब हरकतें करता था !’
चाहत ने बताया कि ‘फरहान अक्सर मुझे मारता था तब मेरी बेटी रोने लगती थी और उसके पैर पकडकर रोकने की कोशिश करती थी। मुझे लगा कि ऐसे सामाजिक दबाव की वजह से बेटियों की जिंदगी को बर्बाद नहीं कर सकती !’
चाहत ने आगे बताया कि ‘मेरी दूसरी बेटी के जन्म के चौथे दिन ही मारपीट की गई। मेरे बाल पकड़ कर घर से बाहर कर दिया गया। यही नहीं फरहान आए दिन मुझ पर शक करता था। एक दिन तो उसने मेरे और मेरे देवर के बीच संबंध के भी आरोप लगाए। अब और बर्दाश्त करना मेरे बस में नहीं था। मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। इसके बाद भी जिंदगी आसान नहीं हुई है। जहां मुझे मुस्लिम समाज ने काफिर कहा तो हिंदू समाज ने गालियां दींं !’
वर्क फ्रंट की बात करें तो चाहत जल्द ही संजय दत्त और मनीषा कोईराला के साथ फिल्म प्रस्थानम में दिखेंगी। वो फिल्म में संजय दत्त की बेटी का रोल निभा रही हैं। चाहत ने सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में आयशा कपूर का रोल निभाया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था।
दूसरी ओर फरहान मिर्जा ने इन आरोपों से इनकार किया है। फरहान ने कहा कि ‘अगर वाकई मैंने उसके साथ ऐसा किया है तो अभी तक कोई एफआईआर क्यों दर्ज नहीं की गई। मीडिया ट्रायल की बजाय मुझे सजा क्यों नहीं दिलवाई जा रही है। तलाक का प्रेशर बनाने के लिए वो मुझ पर झूठे आरोप लगा रही है। वो मुझे मेरी बेटियों से भी मिलने नहीं दे रही। इस मामले में मैंने हाईकोर्ट में अपील की है !’
स्त्रोत : अमर उजाला