निगडे (जिला पुणे) में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा संपन्न !
निगडे (तहसिल मावळ, जिला पुणे) : स्थानीय महिलाएं एवं श्रद्धालुआें की, शनिशिंगणापुर का श्रीशनिमंदिर, साथ ही शबरीमला मंदिर की धर्मपरंपराआें को तोडने की इच्छा न होते हुए भी कुछ आधुनिकतावादी महिलाआें ने न्यायालयीन निर्णय के नाम पर वहां की धर्मपरंपराआें को तोडने का प्रयास किया। ऐसा केवल हिन्दू मंदिरों के संदर्भ में ही हो रहा है ! इसलिए धर्मपरंपराआें की रक्षा के लिए हिन्दूसंगठन की आवश्यकता है ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नागेश जोशी ने ऐसा प्रतिपादित किया। २५ नवंबर को श्री भैरवनाथ मंदिर के समीप प्रांगण में हिन्दू जनजागृति समिति एवं स्थानीय ग्रामवासियों की ओर से हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया था। उसमें वे बोल रहे थे।
इस सभा में ७० धर्माभिमानी नागरिक उपस्थित थे। सभा के पश्चात मान्यवरों के साथ की गई बैठक में हर मास में एक बार धर्मशिक्षावर्ग का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया।
क्षणिकाएं
१. ग्रामवासी श्री. जालिंदर थरकुडे अपने निजी कार्यों को बाजू में रख कर संपूर्ण १ दिन सभा के प्रसार में सहभागी हुए !
२. गांव के उपसरपंच श्री. रामदास चव्हाण स्वयं सभा की सिद्धता में सहभागी हुए !
३. मूलरूप से निगडे गांव के; परंतु आज पनवेल में रहनेवाले धर्मप्रेमी श्री. विलास पुंडले सभा के प्रसार के लिए २ दिन गांव आए थे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात