पेरिस में नवंबर २०१५ में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में जांच के लिए फ्रांसीसी जांच टीम केरल पहुंची है। ये टीम आतंकी संगठन आईएसआईएस से रिश्तों के आरोप में कन्नूर के कनकमाला से गिरफ्तार जासिम सुब्हानी से पूछताछ करेगी।
सूत्रों के अनुसार, फ्रांसीसी दल को अपनी जांच में पता चला है कि सुब्हानी जब सीरिया में आतंकी ट्रेनिंग ले रहा था, तब वहां पेरिस हमले में शामिल कुछ दूसरे संदिग्ध भी उस वक्त उसके साथ थे। इसी सूचना के बाद अब फ्रेंच टीम कोच्चि पहुंची है, जहां वह त्रिशूर रवाना होगी। सुब्हानी फिलहाल त्रिशूर जेल में ही बंद है।
केरल के तोदुपुझा के रहनेवाले सुब्हानी को एनआईए ने ५ अक्टूबर २०१६ को गिरफ्तार किया था। एनआईए के अनुसार, सुब्हानी ने पूछताछ में बताया कि इराक में आईएसआईएस के साथ ट्रेनिंग के दौरान वह अब्दल हमीद अबाउद और साले अब्दसलाम नाम से दो आतंकियों से मिला था, जो कि पेरिस के आतंकी हमले में शामिल थे।
बता दें कि फ्रांस की राजधानी पेरिस पर १४ नवंबर २०१५ को हुए एक भीषण आतंकी हमले में कम से कम १५० लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, ७ आत्मघाती हमलावरों ने राजधानी में खूनखराबा मचाया था। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी !
स्त्रोत : न्यूज 18