Menu Close

भविष्य में हिन्दुत्वनिष्ठों का संगठित होना अनिवार्य है, और कोई विकल्प नहीं ! – हिन्दू जनजागृति समिति

खारघर (नई मुंबई) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी हिन्दू

खारघर (नई मुंबई) : खारघर के डेली बाजार, सेक्टर १३ में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. निलेश देशमुख ने ऐसा प्रतिपादित किया कि सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति इन संगठनों को अपकीर्त करने हेतु विविध यंत्रणाओंद्वारा हर प्रकार से षड्यंत्र रचें जा रहें हैं ! ऐसा होते हुए भी ये संगठन भगवद्गीता के ’सत्यमेव जयते’ इस वचन के अनुसार ही मार्गक्रमण कर रहे हैं। इसीलिए सब जातिपाति, प्रांत एवं पक्ष भेद को भूल कर केवल एक ‘हिन्दू’ के रुप में संगठित हो रहे हैं ! इससे ही भविष्य में ’हिन्दू राष्ट्र’ आएगा ! समाज में निस्पृह रुप से धर्मकार्य करना, सभी हिन्दुओं का संगठित होना एवं हिन्दुओं की आवाज बुलंद होना यही विरोधियों का वास्तव में पेटदर्द है ! यही भय सभीं विरोधियों को चुभता है, जिसके कारण मिथ्या प्रमाण, ’मिडिया ट्रायल’ जैसे प्रकार आरंभ होते हैं ! इसलिए भविष्य में हिन्दुत्वनिष्ठों को संघर्ष करना अनिवार्य है ! इस अवसर पर अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के स्थानिक प्रमुख आंदोलन को भेंट देने आए थे।

संसद में हिन्दू धर्म की प्रथा-परंपराओं की रक्षा के संदर्भ में कानून बनना चाहिए ! – श्रीमती ममता देसाई, रणरागिणी शाखा

इस अवसर पर अपना स्पष्ट मत व्यक्त करते हुए रणरागिणी शाखा की श्रीमती ममता देसाई ने कहा कि, शबरीमला मंदिर प्रकरण में न्याययंत्रणा एक अन्य धर्मीय याचिकाकर्ता का सुनती है, परंतु लाखों भक्तों की भावनाओं का कोई मोल नहीं है ! फिर भी ५ लाख हिन्दू भक्त एवं श्रद्धालु संगठित हुए और श्रद्धा का जय हुआ; परंतु केवल इतना करने से नहीं पर्याप्त होगा ! संसद में हिन्दू धर्म की प्रथा-परंपराओं की रक्षा के संदर्भ में कानून बनने की आवश्यकता है। यदि इस देश में बहुसंख्यकों के साथ ऐसा ही व्यवहार चलता रहेगा, तो ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना अनिवार्य है !

उपस्थित संगठन एवं उनके प्रतिनिधि

स्वराज्य मावळा प्रतिष्ठान के श्री. गुरुनाथ मुंबईकर, शिवमंदिर के श्री. आत्माराम पाटिल, वारकरी संप्रदाय के ह.भ.प. हेमंत मोरे, ह.भ.प. लक्ष्मण जाधव एवं इटर्नल हिन्दू संगठन के सदस्य।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *