Menu Close

Watch Video : अमेरिका में हिंदू धर्म के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु देशव्यापी अभियान – ‘आई एम हिंदू अमेरिकन’ !

‘आई एम हिंदू अमेरिकन’ !

हिंदू धर्म के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने और इसे माननेवाले लोगों को धमकाए जाने के मामलों को रोकने के लिए अमेरिका में इस नाम से एक देशव्यापी अभियान शुरू किया गया है !

ह्यूस्टन : हिंदू धर्म के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने और इसे माननेवाले लोगों को धमकाए जाने के मामलों को रोकने के लिए अमेरिका में एक देशव्यापी अभियान शुरू किया गया है ! ‘आई एम हिंदू अमेरिकन’ शीर्षकवाले इस अभियान की शुरुआत अमेरिका स्थित हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) की ओर से की गई है। इसमें एक सोशल मीडिया अभियान, ३० सेकंड की जनसेवा घोषणा और हिंदू धर्म एवं हिंदू भारतीय-अमेरिकियों के बारे में संसाधन मुहैया कराने के लिए एक वेबसाइट शामिल है !

अभियान के दौरान आयोजक जागरूकता को बढावा देंगे और देशव्यापी सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से हिंदू धर्म के बारे में आम गलत धारणाओं और गलतफहमियों को स्पष्ट करेंगे। एचएएफ के कार्यकारी निदेशक एवं सह संस्थापक सुहाग शुक्ला ने एक बयान में कहा, ‘आई एम हिंदू अमेरिकन अभियान का लक्ष्य हिंदू अमेरिकी समुदाय का एक चेहरा पेश करके एक ऑनलाइन संवाद शुरू करना है !’

उन्होंने कहा, ‘इस तथ्य के बावजूद कि हिंदू सबसे सफल अल्पसंख्यक समुदायों में से एक हैं, अमेरिका के आमजनों में हिंदुओं और हिंदू धर्म के बारे में जानकारी बहुत कम है। हमारे अपने आंकड़ों से पता चलता है कि तीन हिंदू अमेरिकी छात्रों में एक अपने धार्मिक विचार को लेकर धमकाये जाने की सूचना देता है !’ उन्होंने कहा कि हिंदुओं को धमकाये जाने के अधिकतर मामले हिंदुओं के बारे में गलत धारणाओं पर आधारित होते हैं और इसे बदलने की आवश्यकता है !

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *