Menu Close

सर्वदलीय शासनकर्ताओंद्वारा हिन्दुत्वनिष्ठों को सुरक्षा प्रदान न किए जाने के कारण उनकी हत्याएं हो रही हैं ! – अधिवक्ता श्री. दत्तात्रेय नायक, कर्नाटक

कुमटा, कर्नाटक में जिलास्तरीय हिन्दू अधिवेशनद्वारा हिन्दुओं का संगठन

बाईं ओर से श्री. काशिनाथ प्रभु, दीपप्रज्वलन करते हुए श्री. गणपति जोगळेकर एवं श्री. गुरुप्रसाद गौडा

कुमटा (कर्नाटक) : समाज में अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन हिन्दुत्व का कार्य कर रहे हैं; परंतु सर्वदलीय सरकारें निरपेक्षता से धर्मकार्य करनेवाले ऐसे संगठनों के कार्यकर्ताओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही हैं। उसके कारण प्रतिवर्ष अनेक हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याएं हो रही हैं। सरकार को इसका संज्ञान लेकर हिन्दू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में सरकार को ध्यान देना चाहिए ! भटकल के अधिवक्ता श्री. दत्तात्रेय नायक ने यहां संपन्न हिन्दू अधिवेशन में ऐसी मांग की।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हाल ही में कुमटा के श्री शांतिका परमेश्‍वरी देवस्थान में जिलास्तरीय ​हिन्दू अधिवेशन का आयोजन किया गया था। इस अधिवेशन के प्रारंभ में शंखनाद कर वेदमंत्रपठन किया गया। तत्पश्‍चात हिन्दुत्वनिष्ठ उद्योगपति श्री. गणपति जोगळेकर, हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य समन्वयक श्री. गुरुप्रसाद गौडा एवं सनातन संस्था के श्री. काशिनाथ प्रभु की उपस्थिति में दीपप्रज्वलन कर अधिवेशन का प्रारंभ किया गया।

गोवंश की रक्षा करना हिन्दुओं का धर्मकर्तव्य ! – श्री. मंजुनाथ भट, श्री रामचंद्रपुर मठ, कुमटा

केवल कलियुग में ही नहीं, अपितु सत्ययुग से ही गोमाता का उल्लेख मिलता है और इतना ही नहीं, अपितु उसे पूजनीय स्थान दिया गया है। जब अंग्रेज भारत छोड कर चले गए, उस समय देश में बडी संख्या में गोवंश था। तब गायों की अनेक जातियां प्रचलित थी। अब गायों की संख्या बहुत अल्प हो चुकी हैं। आज जर्सी (हाईब्रीड) गाय को अधिक महत्त्व देकर देसी गोंवश की उपेक्षा की जा रही है ! यह यदि ऐसा ही चलता रहा, तो भविष्य में लोगों को इसका मूल्य चुकाना होगा ! उसके लिए हमें संगठित रूप से देसी गायों एवं गोवंश की रक्षा करना अनिवार्य है !

धर्मरक्षा और राष्ट्ररक्षा से ही देश का विकास हो सकता है ! – श्री. काशिनाथ प्रभु, सनातन संस्था

आज केंद्र सरकार एवं प्रदेश की सरकारें देश और राज्य की स्थिति को सुधारने हेतु करोडों रूपए खर्च कर अनेक योजना लाने का प्रयास कर रहें हैं; परंतु सर्वत्र बढा हुआ भ्रष्टाचार इन योजनाओं की फलोत्पति में बाधा सिद्ध हो रहा है ! हिन्दुओं ने धर्म एवं राष्ट्ररक्षा का कार्य नहीं किया, तो इन सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के कारण देश का विकास नहीं हो सकता !

हिन्दू संगठनों को अब ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ का लक्ष्य रख कर कार्य करना है ! – श्री.गुरुप्रसाद गौडा

आज समाज में अनेक हिन्दू संगठन राष्ट्ररक्षा और धर्मरक्षा का कार्य कर रहे हैं। जिस प्रकार से छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिन्दवी स्वराज्य का लक्ष्य सामने रख कर संघर्ष किया, उसी प्रकार से अब हर हिन्दू संगठन और हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य में सहभाग लेना आवश्यक बन गया है। उसके लिए हम सभी हिन्दू कार्यकर्ताओं को धर्मकार्य हेतु एवं राष्ट्ररक्षा के कार्य हेतु प्रतिदिन समय देना आवश्यक है !

सनातन पंचांग २०१९ की एन्ड्रॉईड संस्करण का लोकार्पण

कुमटा में संपन्न जिलास्तरीय हिन्दू अधिवेशन में श्री शांतिका परमेश्‍वरी देवस्थान के कार्यकारी प्रमुख श्री. कृष्णा बाबा पै के हाथों सनातन पंचांग २०१९ के एन्ड्रॉईड संस्करण का लोकार्पण किया गया।

हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य प्रशंसनीय ! – श्री. कृष्णा बाबा पै, कार्यकारी प्रमुख, श्री शांतिका परमेश्‍वरी देवस्थान, कुमटा

मैं विगत कुछ वर्षों से हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य से परिचित हूं। समिति अनेक उपक्रमों के माध्यम से धर्मरक्षा एवं राष्ट्ररक्षा का कार्य कर रही है। समाज को धर्माचरण की ओर एवं राष्ट्र की उन्नति की ओर ले जाने के उनके प्रयास प्रशंसनीय हैं ! आज वे हिन्दू समाज एवं धर्मप्रेमियों को हिन्दू राष्ट्र के कार्य से जोड रहे हैं, इसे देखकर मैं बहुत आनंदित हूं ! बडे स्तर पर यह कार्य करने में मेरा निरंतर सहयोग रहेगा !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *