Menu Close

कोल्हापूर (महाराष्ट्र) : धर्मान्धोंके तीव्र विरोध को न मानते हुए हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा लगाए गए विशेष फलक के ४ वर्ष पूर्ण !

इस फलक को अनेक बार धर्मान्धोंकी रुष्टता का सामना करना पडा; परंतु इसके पश्चात भी धर्माभिमानियोंके आधारपर यह फलक आज शान से खडा है !

प्रशासकीय भवनमें सरकारद्वारा लगाया गया फलक !

विशालगढ-कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : विशालगढ के सभी ऐतिहासिक स्थलोंकी जानकारी होने के उद्देश्य से हिन्दू जनजागृतिद्वारा वहां एक फ्लेक्स फलक लगाया गया है । २८ नवम्बर को इस फलक के ४ वर्ष पूरे हो गए हैं । इस फलक को अनेक बार धर्मान्धोंकी रुष्टता का सामना करना पडा; परंतु इसके पश्चात भी धर्माभिमानियोंके आधारपर यह फलक आज शान से खडा है ।

इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद कुलकर्णी ने कहा कि ४ वर्षपूर्व शिवप्रताप दिवस को यह फलक शिवसेना के विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर, अधिवक्ता श्री. वंदूरकर-जोशी तथा हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे की उपसि्थति में लगाया गया था । ऐतिहासिक स्थलोंकी रक्षा एवं संवर्धन उपक्रमोंके अन्तर्गत यह फलक लगाया गया है । पूरे वर्ष में सहस्रों इतिहास प्रेमी तथा पर्यटक इसका लाभ लेते हैं । इस फलक से अनेक पर्यटकोंको इतिहास की उचित जानकारी मिलती है । इसलिए अनेक लोगोंने समाधान व्यक्त किया है । इस फलक से गढ पर दुर्लक्षित मंदिर श्रद्धालुओंके लिए सरलता से उपलब्ध होने से उन्हें भी श्रद्धालु भेंट दे रहे हैं ।

प्रशासन ने इसपर ध्यान देकर विशालगढपर मद्यबन्दी का निर्णय लिया है एवं इस सन्दर्भ में वहां फलक भी लगाए गए हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *