सोलापुर के हिन्दुत्वनिष्ठों की जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से मांग
सोलापुर : अवैध पशुवधगृह के संदर्भ में समाचार प्रसारित करने के कारण यहां के धर्मांधोंद्वारा पत्रकार श्री. विजयकुमार बाबर पर किए गए प्राणघातक आक्रमण के विरोध में आक्रमणकारियों के विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए, इस मांग को लेकर यहां के विविध संगठनों के हिन्दुत्वनिष्ठों ने निवासी उपजिलाधिकारी श्री. संजय तेली को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. आनंद गोस्की, श्री. विजयकुमार कोंका, श्री. बाबुराव कोळी, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय पिसे आदि उपस्थित थे।
८ दिसंबर को यहां के विजयपुर नाका परिसर में चलाया जा रहे अवैध पशुवधगृह में की जानेवाली गोहत्या के संदर्भ में समाचार प्रसारित करने के कारण यहां के धर्मांध कसाईयों ने समाचारवाहिनी के पत्रकार श्री. विजयकुमार बाबर एवं उनके सहयोगियों पर प्राणघातक आक्रमण किया था।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात