शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म ‘ज़ीरो’ को लेकर कुछ दिनों पहले एक याचिका दायर की गई जिसमें दावा किया गया कि इस फिल्म के एक सीन से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। बता दें कि फिल्म के एक सीन में शाहरुख को हाथ में कृपाण लिए दिखाया गया है। इस पर सिखों ने आपत्ति जताई और कहा कि इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं।
अकाली दल के अलावा मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष चरण सिंह सापरा सापरा ने कृपाण के इस सीन को फिल्म से हटाए जाने की मांग की।
‘ज़ीरो’ को शाहरुख खान के प्रॉडक्शन बैनर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत प्रड्यूस किया गया है। इस मामले में रेड चिलीज़ ने मुंबई हाई कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए कहा कि फिल्म के जिस सीन पर विवाद है उसमें शाहरुख के किरदार को अपनी शादी के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है और कॉस्ट्यूम के साथ एक आभूषण के तौर पर कटार का उपयोग किया गया है।
एएनआई के ट्वीट के अनुसार, रेड चिलीज़ ने अब उस सीन को हटाने का फैसला कर लिया है। प्रॉडक्शन हाउस ने कहा, ‘विवादित सीन में कटार का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद उस सीन को बदलने का फैसला किया गया है।
Red Chillies: Despite the fact that the film and its poster depicted only an ornamental dagger and not a 'Kirpan', steps have been taken by the respondent to alter the relevant scenes. The portions in question have been altered through visual effects to depict an ornamental sword https://t.co/xgmHdw3vbP
— ANI (@ANI) December 19, 2018
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स