Menu Close

अमेझोन पर बिक रहे स्वर्ण मंदिर की तस्वीर वाले टॉयलेट कवर व पायदान, सिखों में रोष

इस चित्र को प्रसिद्ध करने के पिछे का उद्देश किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नही है, अपितु अनादर क्या है यह लोगों को पता चले यह उद्देश है।

न्यूयॉर्क : ई कॉमर्स वेबसाइट अमेझोन पर स्वर्ण मंदिर की तस्वीर वाली पायदान, कालीन और टॉयलट कथित तौर पर बेचे जाने को लेकर एक प्रमुख सिख संगठन ने रोष जताते हुए आपत्ति दर्ज की है !

सिख संगठन ने इसे सांस्कृतिक रूप से अनुचित और अपमानजनक उत्पाद बताते हुए इसे हटाने की मांग की है। सिख कोएलिशन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ विक्रेता अमेझोन पर स्वर्ण मंदिर की तस्वीर के साथ पायदान, कालीन और टॉयलेट सीट कवर बेच रहे हैं !

सिख कोएलिशन के सिम सिंह ने अमेझोन के सीईओ जेफ बेजोस एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जनरल काउंसल डेविड जेपोल्सकी को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है, ‘‘हमें पता चला है कि कई विक्रेता आपके प्लेटफॉर्म पर ऐसी उत्पाद पोस्ट डाल रहे हैं जिन पर स्वर्ण मंदिर की और पूरब की संस्कृति की आध्यात्मिक छवियां हैं !‘’

सिंह ने कहा कि अशुद्ध एवं गंदे वस्तुओं के संपर्क में आनेवाले उत्पादों पर धार्मिक एवं आध्यत्मिक तस्वीरों का इस्तेमाल करना पूरब से शुरू हुए सभी धर्मों के लिए अपमानजनक है और स्वर्ण मंदिर भी इससे अलग नहीं है। स्वर्ण मंदिर की तस्वीर कभी भी पायदान, कालीन या टॉयलेट सीट कवर पर नहीं होनी चाहिए !

स्त्रोत : पंजाब केसरी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *