पटना – राम मंदिर को लेकर भाजपा के नेताओं की आेर से लगातार बयानबाजी जारी है। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है। गिरिराज ने कहा कि राम मंदिर तो छोडि, देश में राम का नाम लेना भी मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर ट्वीट कर यह आशंका जतार्इ । अपने ट्वीट में गिरिराज ने लिखा, ‘एक बाबर के आने से १०० करोड हिन्दुओं को हिंदुस्तान में राम मंदिर के लिए दर-दर भटकना पड रहा है। कल जनसंख्या वृद्धि होने के कारण राम मंदिर को तो छोड़िए राम का नाम लेना भी हिंदुस्तान में मुश्किल हो जाएगा।’
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस मुद्दे पर संभलने और हिंदुस्तान को संभालने की भी अपील कर दी है। उधर, केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट पर तीखी आलोचनाएं भी सामने आई हैं।
बता दें कि इससे पहले एक बयान में केन्द्रीय मंत्री ने कहा था कि राम मंदिर सरकार के भरोसे नहीं, देश की सौ करोड जनता के पुरुषार्थ से बनेगा। वहीं एक अन्य बयान में उन्होंने कहा था कि जब देश में ३० लाख मस्जिद बन सकती हैं तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर क्यों नहीं?
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स