ढाका : मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में फिर हिंदू मंदिर में तोडफोड की घटना सामने आई है ! स्थानीय मीडिया के अनुसार, तंगेल जिले के बात्रा गांव में बीते शुक्रवार को आठ-नौ लोगों के एक धर्मांध दल ने मंदिर में तोडफोड की और मंदिर बनवानेवाले चित्तरंजन के परिवार पर भी हमला किया।
बताया जा रहा है कि ये धर्मांध स्थानीय लोगों की मदद से उस जगह को हथियाना चाहते थे जहां मंदिर बना है। इसी वजह से उन्होंने रंजन के परिजनों पर हमला कर उनके घर को भी तहस-नहस कर दिया। रंजन ने करीब बीस साल पहले जमीन खरीद कर यह मंदिर बनवाया था। उनका कहना है कि पहले भी उस जमीन को हथियाने की कोशिश हुई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर पहले भी हमले होते रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में नेत्रोकोना जिले के एक मंदिर में तोडफोड के दौरान मूर्तियों को भी नष्ट कर दिया गया था। गत ३० दिसंबर को हुए आम चुनाव से पहले कुछ हिंदुओं के घर भी जला दिए गए थे !
स्त्रोत : जागरण