Menu Close

इस्लाम के ‘चीनीकरण’ के लिए बना कानून, शामिल किए जाएंगे समाजवाद के मूल्य

‘चीन के कई हिस्सों में इस्लाम को मानना अवैध है ! इन इलाकों में रोजा रखने, नमाज अदा करने, दाढ़ी बढ़ाने या फिर हिजाब पहनने पर गिरफ्तार किया जा सकता है !’ – यदि ऐसा कदम भारत में उठाया जाता तो . . . ???

पेइचिंग : चीन में इस्लाम का ‘स्वदेशीकरण’ करने के लिए एक कानून गया गया है ! इसके अनुसार अगले ५ साल में इस्लाम में चीन के मूल्यों को शामिल किया जाएगा। कानून में इस्लाम के ‘सिनिसाइजेशन’ की बात कही गई है, जिसका अर्थ होता है किसी चीज चीनीकरण करना ! चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन के सरकारी अधिकारियों के ८ इस्लामिक असोसिएशन से बात करने के बाद यह फैसला लिया गया।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई की इस्लाम में समाजवाद के मूल्यों को शामिल किया जाए और धर्म का चीनीकरण किया जाए। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि इस्लाम का चीनीकरण करने का तरीका क्या होगा !

चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगुर मुस्लिमों पर रोक की खबरों के बाद यह नियम बनाया गया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार करीब १० लाख उइगुर मुस्लिमों को चीन ने कैंपों में रखा है और उन्हें इस्लाम के अनुसार परंपराओं का पालन नहीं करने दिया जा रहा है !

गौरतलब है कि चीन के कई हिस्सों में इस्लाम को मानना अवैध है। इन इलाकों में रोजा रखने, नमाज अदा करने, दाढ़ी बढ़ाने या फिर हिजाब पहनने पर गिरफ्तार किया जा सकता है !

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *