प्रधानमंत्री के वाराणसी चुनावक्षेत्र के हिन्दुत्वनिष्ठों की मांग
कब बनेगा राममंदिर ?
वाराणसी : भगवान श्रीराम करोडो हिन्दुओं के आस्थास्थान हैं ! अयोध्यानगरी प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि है। प्रमाणों के साथ यह बात सिद्ध हो गई है। वर्तमान में यह विषय सर्वोच्च न्यायालय में प्रलंबित है। हिन्दुबहुसंख्यक भारत में रामजन्मभूमि पर हिन्दुओं को पूजा करने का अधिकार नकारा गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है ! हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से प्रधानमंत्री के वाराणसी चुनावक्षेत्र में इस स्थान पर पूजा करने की अनुमति प्राप्त होने एवं अयोध्या में राममंदिर का निर्माण करने हेतु संसद में कानून पारित करने की मांग की गई ! (ऐसी मांग करनी ही क्यों पडती है ? सरकार ने पिछले साढे चार वर्षों में यह क्यों नहीं किया ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
प्रधान मंत्री को भेजने हेतु इस संदर्भ में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ‘इंडिया विथ विजडम ग्रुप’ के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. कमलेशचंद्र त्रिपाठी, नागरिक उत्थान सेवा समिति के कोषाध्यक्ष एवं विश्व सनातन सेना के श्री. अनिलसिंह सोनू, श्री. प्रदीप श्रीवास्तव, अधिवक्ता श्री. संजीवन यादव, श्री. अरुणकुमार मौर्य, श्री. विनोद पटेल, श्री. चंदन त्रिपाठी, श्री. विशाल मौर्य, श्री. स्वतंत्रकुमार सिंह, श्री. विकास वर्मा एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सागर सेठ उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात