Menu Close

संपूर्ण महाराष्ट्र श्रीरामनाम के गजर से गूंज उठा !

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से महाराष्ट्र में विविध स्थानों पर आंदोलन, महाआरती, श्रीरामनाम का गजर एवं नामफेरियों का आयोजन

मुंबई : प्रभु श्रीराम करोडों हिन्दुओं के आस्था का केंद्र ! हर हिन्दू आज अयोध्यानगरी में राम मंदिर के पुनर्निर्माण का सपना देख रहा है ! राममंदिर के अभियोग की सुनवाई शीघ्र आरंभ होनेवाली है ! आज तक के सर्वदलीय सरकारों ने केवल राममंदिर निर्माण का आश्‍वासन ही दिया; परंतु अभी तक वह पूर्ण नहीं हुआ ! अयोध्या में राममंदिर का निर्माण किया जाए, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति एवं विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से ९ और १० जनवरी को महाराष्ट्र में विविध स्थानों पर आंदोलनें, महाआरती, रामनाम का गजर एवं पनवेल, कल्याण और नालासोपारा में रामनाम फेरियों का आयोजन किया गया ! इस कारण संपूर्ण महाराष्ट्र श्रीरामनाम के गजर से गूंज उठा ! इन उपक्रमों में अनेक श्रीराम भक्त उत्स्फूर्तता से सहभागी हुए। इससे ‘श्रीराम के नामजप के कारण ही राममंदिर का निर्माण होगा’, इसके प्रति समस्त हिन्दुओं एवं रामभक्तों की श्रद्धा दृढ हुई !

केंद्र सरकार हिन्दुओं को राममंदिर के विषयपर अपने शौर्य का परिचय देने के लिए बाध्य न बनाएं ! – श्री. अभय कुलथे, गोरक्षक, सोलापुर

सोलापुर में राममंदिर के निर्माण के लिए समस्त हिन्दुओंद्वारा राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन

आंदोलन में उपस्थित धर्मप्रेमी श्रीरामभक्त

सोलापुर (महाराष्ट्र) : भाजपा सरकार से मेरा अनुरोध है कि, संसद में अखंड हिन्दुस्थान की उपास्यदेवता प्रभु श्रीराम के मंदिर का कानून तत्काल पारित कर केवल उसका शिलान्यास न कर उसे यथाशीघ्र मूर्त स्वरूप देने के लिए सरकार तुरंत कदम उठाएं ! बार-बार हिन्दुओं की भावनाओं को कुचल दिया जाता है और हम उसे चूपचाप सहन करते आए हैं। हिन्दू वैधानिक पद्धति से ही न्याय मांग रहे हैं। सरकार ने इस संदर्भ में अबतक कानून का कारण आगे कर टालमटोल की है। अन्य धार्मिक स्थलों को कानून में छूट दी जाती है ! भारत शूर-वीरों की भूमि है और केंद्र सरकार हमें अपने शौर्य का परिचय कराने के लिए बाध्य न बनाए और वैधानिक पद्धति से चलाए जा रहे इस आंदोलन के साथ तत्काल न्याय करें, ऐसी यहां के गोरक्षक श्री. अभय कुलथे ने मांग की।

‘केंद्र सरकार तत्काल कानून बना कर राममंदिर का निर्माण करे’, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति एवं समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से यहां की जिला परिषद के प्रवेशद्वार पर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया। इस आंदोलन को संबोधित करते हुए वे बोल रहे थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भोसले को मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे, श्री. विनोद रसाळ एवं सनातन संस्था की श्रीमती अनिता बुणगे ने भी अपने मनोगत व्यक्त किया। इस समय ‘सियावर रामचंद्र की जय’, ‘बजरंगबली हनुमान की जय’, ‘प्रभु श्रीरामचंद्रजी की जय हो’ और ‘घर-घर भगवा छाएगा, पुनः रामराज्य आएगा’ ऐसी घोषणाएं की गईं।

सरकार तत्काल कानून बनाकर राममंदिर का निर्माण करे – श्री. राजन बुणगे, हिन्दू जनजागृति समिति

इस प्रकरण में वर्ष २०१० में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने श्रीरामजन्मभूमि श्रीराम का ही जन्मस्थान है, इसपर अपनी मुद्रा लगाई। विगत ८ वर्षों से यह विवाद सर्वोच्च न्यायालय में प्रलंबित है। लोकतंत्र का आधारस्तंभ हमारा न्यायतंत्र ‘श्रीराममंदिर का अभियोग चलाना हमारी प्राथमिकता में नहीं’, ऐसा कहता है ! इसलिए अब यह प्रश्‍न उठता है कि, अब हिन्दू राममंदिर के लिए और कितनी प्रतीक्षा करें ? केंद्र और उत्तर प्रदेश राज्य में भाजपा का ही पूर्ण बहुमतवाला शासन है। अतः राममंदिर के निर्माण के लिए संसद में तत्काल कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण किया जाए !

विशेष : आंदोलन को देखकर ७१ वर्ष की एक दादीजी भी आंदोलन में सहभागी हुईं !

सोलापुर के आंदोलन में उपस्थित मान्यवर

इस अवसरपर सर्वश्री कृष्णहरी पंतुलू, मधुसूदन मेरगू, प्रतीक्षित परदेशी, जंबय्या काकी, संशोधन न्यारम, गणेश स्वामी, यशपाल चितापुरे, सिद्धराम नंदर्गी सहित १०० से भी अधिक धर्मप्रेमी आंदोलन में सम्मिलित हुए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *