कुंभमेला प्रयागराज २०१९
प्रयागराज : यहां के प्रथम राजयोगी स्नान के पार्श्वभूमि पर प्रातः ४ बजे आखाड़ों की शोभायात्राएं सवाद्य त्रिवेणी संगम पर जा रही थी। उस समय सनातन के साधकों ने हाथों में फलक पकड कर उनका स्वागत किया। स्नान के लिए जानेवाले अनके साधुओं ने भी ‘सनातन की जय’, ‘सनातन धर्म की जय’, ऐसा जयघोष किया। उस समय सुरक्षा हेतु सिद्ध पुलिसकर्मियों ने भी सहकार्य किया।
सनातन के साधकों ने ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्।’, ‘हर हर महादेव’, ‘जय जय श्रीराम’ का जयघोष किया। सनातन संस्था ने अखाडे की शोभायात्रा के मार्ग पर एवं त्रिवेणी संगम पर आखाड़ों का स्वागत किया। इस स्वागत का सीधा प्रक्षेपण विविध राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दूरचित्रप्रणालों ने किया। प्रातः से अनेक साधकों के ‘दूरचित्रप्रणाल पर सनातन के फलक दिखाई दे रहे हैं’, ऐसे दूरभाष आ रहे थे। प्रातः के समय भारी मात्रा में ठंड होते हुए भी अल्प साधकों की उपस्थिति में भी यह सेवा की गई ! इस सेवा में सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस एवं हिन्दू जनजागृति समिति के अन्य राज्यों के प्रवक्ता भी सम्मिलित हुए थे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात