कुंभमेला प्रयागराज २०१९
प्रयागराज (कुंभनगरी) : ११ जनवरी को यहां जगद्गुरु स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज ने यह प्रतिपादित किया कि, ‘राममंदिर के निर्माण कार्य का अधिनियम केंद्र सरकार लागू करें एवं अध्यादेश पारित करें !’ साथ ही ऐसा भी कहा कि, ‘‘सर्वोच्च न्यायालय ने राममंदिर का सूत्र हमारे अधिकार में नहीं है, ऐसा बताते हुए ३ मिनट की सुनवाई में अगले तीन मास पश्चात की तारीख दी है !
इस संदर्भ में सभी लोगों की यह इच्छा है, कि न्यायालय में प्रतिदिन सुनवाई होनी चाहिए; किंतु न्यायालय की इस भूमिका के कारण साधु-संतों को आंदोलन करना बाध्य हुआ है ! अखिल भारतीय संत समिति ने देहली में धर्मसभा आयोजित कर सरकार की ओर राममंदिर का निर्माण की मांग की। सभी लोगों का सरकार पर दबाव है; अतः सरकार को इन सभी के सामने झुकना ही पडेगा !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात