अकोला : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जानेवारी मास में ५ छोटी हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाएं की गईं । कडाके की ठंड में भी ग्रामीण क्षेत्रों मी की गई इन सभाओं का अच्छा प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ । इन सभी सभाओं के समय उपस्थित हिन्दुओं ने सकारात्मक एवं उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र-धर्म की वर्तमान स्थिति और उसके लिए हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता तथा व्यष्टि-समष्टि साधना का महत्त्व के विषय में हमें पहली बार इतनी अमूल्य जानकारी मिली ।
खरप (बुद्रुक) में आयोजित पहली ही सभा में १०० ग्रामवासी उपस्थित थे । गांव में चल रहे २ धर्मशिक्षावर्गों में आनेवाले युवकों ने ही सभा की पूर्वसिद्धता की । इस सभा को समिति के श्री. धीरज राऊत ने संबोधित किया । सभा के पश्चात की गई समीक्षा बैठक में २ स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्गों की मांग की गई ।
गांधीग्राम के गांधी विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सभा में कडाके की ठंड में भी सभा के अंततक ६० धर्मप्रेमी नागरिक उपस्थित थे । स्थानीय युवकों ने ही सभा की पूर्वसिद्धता और प्रसार किया । रिधोरा गांव के धर्मप्रेमियों ने पाक्षिक धर्मशिक्षावर्ग की मांग की ।
मोरगाव (भाकरे) की सभा में निकट के गायगांव के धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले युवकों का सहभाग था । उन्होंने ही सभा का प्रसार और पूर्वसिद्धता की । श्री. श्याम सांगुनवेढे ने ‘साधना’ विषयपर, तो समिति के श्री. धीरज राऊत ने ‘राष्ट्रजागृति’ विषयपर मार्गदर्शन किया । इइ सभा में १२५ धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
गुडधी गांव के श्री हनुमान मंदिर में सभा की गई । यहां की सभा में महिलाओं संख्या अधिक थी । समिति के श्री. श्याम सांगुनवेढे तथा कु. रेवती कानशुक्ले ने विषय रखा । इस सभा का ६० धर्मप्रेमियों ने लाभ उठाया ।