नई देहली – केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं कनकदुर्गा और अम्मिनी को सुप्रीम कोर्ट ने पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। शीर्ष न्यायालय ने केरल सरकार को यह आदेश दिया। बता दें कि पिछले साल २४ दिसंबर को कोशिश करने के बाद इन दोनों महिलाओं ने १ जनवरी की रात को मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन करने का दावा किया था।
दोनों महिलाओं ने पर्याप्त सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। केरल सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय बेंच को बताया कि महिला को सुरक्षा मुहैया कराई जा चुकी है और केरल उच्च न्यायालय ने मुद्दों पर गौर करने के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स