कुंभ मेला २०१९
प्रयागराज (कुंभनगरी) : सनातन संस्था समाज में जागृति लाने का प्रभावशाली कार्य कर रही है और हिन्दू राष्ट्र स्थापना का लक्ष्य रखकर देश में सुधार ला रही है । ‘धर्मो रक्षति रक्षितः ।’, इस वचन के अनुसार सनातन संस्था संस्कृति की रक्षा कर रही है, साथ में संस्कृति के विरुद्ध आचरण करनेवालों का विरोध भी कर रही है । इस संस्था का कार्य करनेवाले सभी साधकों की मैं प्रशंसा करता हूं । जम्मू कश्मीर खालसा के अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री महंत रामेश्वरदास महाराज ने १७ जनवरी को यह गौरवोद्गार व्यक्त किए ।
महामंडलेश्वर श्री रामेश्वरदास महाराज तथा उनके साथ गोरक्षा का कार्य करनेवाले जम्मू के श्री. राजाभैय्या ने कुंभनगरी में सनातन की राष्ट्र एवं धर्मजागृति प्रदर्शनी का अवलोकन किया । तब वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसर पर सनातन संस्था के धर्मप्रचारक श्री. अभय वर्तक ने इन दोनों महानुभावों को सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी की संपूर्ण जानकारी दी । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने मंगलहस्तों महंत श्री रामेश्वरदास महाराज को सनातन का हिन्दी भाषी ग्रंथ ‘गंगाजी की महिमा’ भेंट किया गया ।
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात