Menu Close

कुंभपर्व के पश्‍चात अयोध्या जाकर राममंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास करूंगा ! – जगद्गुुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वतीजी महाराज

कुंभमेला प्रयागराज २०१९

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज

प्रयागराज (कुंभनगरी) : चाहे वह भाजपा हो अथवा कांग्रेस; कोई भी राजनीतिक दल अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं कर सकता । कुंभपर्व समाप्ती के पश्‍चात मैं स्वयं अयोध्या जाकर राममंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास करूंगा । ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्‍वर जगद्गुुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने ऐसा प्रतिपादित किया । प्रयागराज के श्री मनकामेश्‍वर मंदिर में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्‍नों का उत्तर देते हुए वे ऐसा बोल रहे थे । विश्‍व हिन्दू परिषद द्वारा दिए गए वक्तव्य में ऐसा कहा गया है कि कांग्रेस यदि राममंदिर निर्माण का आश्‍वासन देती है, तो उसे समर्थन का विचार हो सकता है । उसपर अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए शंकराचार्यजी ऐसा बोल रहे थे ।

शंकराचार्यजी ने आगे कहा कि,

१. कांग्रेस से हमारा कोई संबंध नहीं है । मैं किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं । मेरे लिए सभी राजनीतिक दल समान हैं । भारत के राजनीतिक दल और सरकार ने निधर्मी संविधान के पालन की शपथ ले रखी है, तो वे मंदिर निर्माण क्यों करेंगे ? कांग्रेस हो चाहे भाजपा यदि इस प्रकार से राममंदिर निर्माण का वक्तव्य देते हों, तो वह धोखाधडी है, इसे लोगों को ध्यान में लेना चाहिए ।

२. पत्रकारों ने जब शंकराचार्यजी से यह प्रश्‍न किया कि क्या आप राममंदिर निर्माण हेतु अयोध्या जाएंगे ?, तब उन्होंने कहा, ‘‘जी हां ! कुंभपर्व समाप्ती के पश्‍चात मैं राममंदिर के शिलान्यास हेतु अयोध्या जाऊंगा । श्रीरामजन्मभूमिपर अभीतक शिलान्यास नहीं हुआ है, उसे करने हम वहां जाएंगे । धर्मग्रंथ में शिलान्यास कैसे किया जाता है, यह बताया गया है, उसके अनुसार शिलान्यास किया जाएगा ।’’

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *