त्रिशूल का किया गया था गलत चित्रण
अन्य धर्मियों के श्रद्धास्थानों का इस तरह अनादर करने का साहस क्या इस महाविद्यालय ने किया होता ? आज हिंदू सहिष्णु होने के कारण ही कोइ भी उठकर हिन्दू धर्म पर किचड उछलता है – सम्पादक, हिन्दुजागृति
नई देहली : चेन्नई के लोयला कॉलेज में एक प्रदर्शनी के दौरान कुछ पेंटिंग्स को लेकर विवाद बढ़ गया जिसके बाद कॉलेज की तरफ से माफी मांगी गई है और उन पेंटिंग्स को भी हटा लिया गया है। प्रदर्शनी के दौरान इन पेंटिंग्स में हिन्दू धर्म से जुड़े प्रतीक चिह्नों को कथित रूप से गलत तरीके से दिखाया गया था। इसके अलावा बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी गलत रूप में चित्रित किया गया था। इसको लेकर काफी विवाद बढ़ गया था !
@lcchennai if you have decided to host political campaigns then stick to it. You have the audacity to allow paintings insulting Hinduism and our faith. Vicious. Aren't u the colg which gives preference if 1 converts? @CMOTamilNadu what exactly are you doing? #Loyolacollege pic.twitter.com/xBfl3qU7q4
— krithika sivaswamy (@krithikasivasw) January 21, 2019
इस प्रदर्शनी के दौरान दिखाई गई पेंटिंग्स पर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने आपत्ति जाहिर की थी। इन पेंटिंग्स में त्रिशूल और भारत माता के चित्र को गलत तरीके से पेश किया गया था। बीजेपी और अन्य संगठनोंद्वारा पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत किए जाने के बाद ये मामला और भी बढ़ गया, तब कॉलेज ने अपनी तरफ से इसपर सफाई दी।
(इन छायाचित्रों को प्रकाशित करने का उद्द्येश्य किसी की भावना को आहत करने का नहीं है, किंतु विडंबन कैसे किया जा रहा है ये समझ में आये इसलिए प्रकाशित किया है ! – संपादक, हिन्दुजागृति)
कॉलेज की आेर से कहा गया कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। कॉलेज प्रशासन ने माफी मांगते हुए तुरंत प्रदर्शनी से उन पेंटिंग्स को हटा लिया। जबकि बीजेपी ने अन्य दलों पर भी निशाना साधा। तमिलनाडु की प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने कहा कि अन्य नेताओं ने इसकी आलोचना क्यों नहीं की ? क्या हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जाना उन्हें स्वीकार्य है ? बीजेपी ने इस प्रदर्शनी के दौरान दिखाई गई पेंटिंग का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि अगर पेंटिंग्स के जरिए किसी अन्य संगठन पर हमला किया गया होता तो डीएमके चीफ स्टालिन और एमडीएमके प्रमुख वाइको इसपर हल्ला मचाते। वहीं, एचएमके के महासचिव रवि रामकुमार ने इन पेंटिंग्स को बनानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की !
स्त्रोत : वन इंडिया