कुंभपर्व प्रयागराज २०१९
कुंभपर्व के पश्चात अयोध्या में संतों की बैठक होगी !
प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : साधु-संत-महंत तथा विश्व हिन्दू परिषद के नेताआें ने राममंदिर के सूत्र पर भाजपा को घेरना आरंभ कर दिया है । उसी में २१ जनवरी को अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्रगिरी महाराज द्वारा एक भेंटवार्ता में कहा, ‘‘अयोध्या में राममंदिर बने, यह भाजपा की इच्छा नहीं है । सभी संतों ने कुंभपर्व के पश्चात अयोध्या में एकत्रित होकर राममंदिर के विषय पर चर्चा का निर्णय किया है ।’’
विश्व हिन्दू परिषद की ओर से भी अप्रसन्नता व्यक्त !
अयोध्या में राममंदिर के निर्माण हेतु भाजपा की ओर से कोई भी प्रयास न किए जाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चात अब विश्व हिन्दू परिषद ने भी नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की है । उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में राममंदिर का निर्माण होगा, इसकी अब कोई आशा शेष नहीं रही है । (मोदी सरकार के अबतक के ४.५ वर्ष की कालावधि में विश्व हिन्दू परिषद ने इसके लिए भाजपा पर दबाव क्यों नहीं बनाया ? अब अप्रसन्नता व्यक्त करने से क्या उपयोग ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात