अकोला (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !
अकोला : करोडों हिन्दुआें की आस्था का केंद्र अयोध्यानगरी प्रभु श्रीरामजी की जन्मभूमि है, यह ऐतिहासिक सच्चाई है । हिन्दुआें के धर्मग्रंथों में इसके अनेक प्रमाण मिलते हैं । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी इस प्रकरण में श्रीराम जन्मभूमि श्रीरामजी की ही है, इसपर मुहर लगाई है । विगत ८ वर्षों से यह विवाद सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है । लोकतंत्र का आधारस्तंभ हमारी न्यायव्यवस्था ‘राममंदिर का प्रकरण हमारी वरियताक्रम में नहीं है’, ऐसा कहती है । अतः हिन्दू अब राममंदिर के लिए और कितनी प्रतीक्षा करेंगे ? इसलिए अब संसद में विधि बनाकर अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण किया जाए । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. धीरज राऊत ने यह मांग की । १२ जनवरी को अकोला में उपर्युक्त मांग को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया ।
इस आंदोलन में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने उत्स्फूर्त सहभाग लिया । इस अवसर पर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष श्री. उदय महा ने कहा कि हाल ही में पुणे में संपन्न बैठक में राममंदिर के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है । हिन्दू जनजागृति समिति के इस आंदोलन के लिए हमारा संपूर्ण समर्थन है ।
इस आंदोलन में ह.भ.प. शिरीश महाराज कुलकर्णी पूर्णकालिन सहभागी थे । उन्होंने कहा कि ‘सामर्थ्य है आंदोलन का …’, इस वचन के अनुसार हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य चल रहा है । इसलिए इस कार्य को सफलता तो मिलने ही वाली है । हम उसके लिए रामभक्ति बढाएं ।
इस आंदोलन में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अकोला जिलाध्यक्ष श्री. नितीन रेलकर, उपाध्यक्ष श्री. रघुवीर देशपांडे, जिला महासचिव डॉ. प्रभाकर जोशी, जिला कोषाध्यक्ष श्री. चिंतामणी कुलकर्णी, साथ ही धर्माभिमानी श्री. अरुण दुधाळकर, श्री. मोहन अंबारखाने, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे ।
विशेषतापूर्ण
इस आंदोलन में पहली बार सहभागी ज्युनियर चेंबर इंटरनैशनल (भारत देश) की राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्रीमती माधुरी देशमुख को आंदोलन के संपूर्ण समय में आनंद प्रतीत हुआ ।