प्रयागराज (कुंभनगरी) : कुंभक्षेत्र में सनातन संस्था की ओर से लगाई गए भव्य ग्रंथ एवं फ्लेक्स प्रदर्शनी का दूरदर्शनसहित विविध समाचारवाहिनियां, नवभारत टाईम्स, जनसत्ता ऑनलाईन पोर्टल तथा हिन्दुस्थान टाईम्स जैसे प्रथितयश समाचारपत्रों ने संज्ञान लेकर उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर किया है । दूरदर्शन समाचारवाहिनी के प्रतिनिधि ने हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी, तो ‘जनसत्ता ऑनलाईन पोर्टल’ के प्रतिनिधि ने समिति के श्री. विनय पानवळकर के साथ भेंटवार्ता की ।
कुंभपर्व में चल रहे धर्मजागृति के कार्य के संबंध में उपर्युक्त प्रसारमाध्यमों के साथ की गई भेंटवार्ता में सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने कहा कि कुंभपर्व में साधु-संतों द्वारा कथा, प्रवचन, योगासन शिविर जैसे उपक्रम आयोजित किए जाते हैं; किंतु सनातन संस्था की ओर से राष्ट्र एवं धर्मजागृति के विषय में उद्बोधक प्रदर्शनी लगाई गई है । काल के अनुसार धर्म एवं धर्म पर हो रहे आघातों के विषय में जिज्ञासुआें को जानकारी देना आवश्यक है । इसी दृष्टिकोण से सनातन ने कुंभपर्व में धर्मशिक्षा के साथ राष्ट्र-धर्म के संबंध में भी प्रदर्शनीयां लगाई हैं । इन प्रदर्शनियों के कारण लोगों में धर्म के प्रति श्रद्धा और बढती है और उससे उनमें धर्म के प्रति गर्व उत्पन्न होता है । ऐसे धर्मप्रेमी आगे जाकर धर्मकार्य में सक्रिय योगदान देते हैं । ये प्रदर्शनियां बहुत महत्त्वपूर्ण हैं और हिन्दू समाज को बीजरूप से क्रियाशील बनानेवाली हैं ।