धर्मप्रेमी नागरिकों की प्रशासन की ओर निवेदन द्वारा की गई मांग
नांदेड : यहां के अपर जिल्हाधिकारी श्री. खुशालसिंह परदेशी की ओर निवेदन द्वारा यह मांग की गई कि, ‘करोडोें हिन्दुओं का श्रद्धास्थान होनेवाले श्रीराम जन्मभूमि (अयोध्या) में राममंदिर का पुर्ननिर्माणकार्य करने के लिए केंद्रशासन संसद में त्वरित अधिनियम पारित करें ।’ उस समय समविचारी संगठन, धर्मप्रेमी तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताएं उपस्थित थे ।
साथ ही उस समय ये मांगे भी निवेदन द्वारा की गई कि, ‘ ‘तीर्थक्षेत्रों के स्थानों पर मद्य-मांस का उत्पादन, संग्रह, विक्रय तथा परिवहन करने के लिए १०० प्रतिशत प्रतिबंध डालें, मंदिरों का सरकारीकरण निरस्त करें, आगामी पिढी सुसंस्कारित निर्माण करने के लिए पाठशाला-महाविद्यालयों में हिन्दु छात्रों को हिन्दु धर्म का शिक्षण प्राप्त हो, काशी विश्वनाथ ‘कॉरिडॉर’ निर्माण करते समय अनेक शिवलिंग गंदी नाली में फेंकनेवाले कंत्राटदार तथा संबंधित उत्तरदायी शासकीय अधिकारियों पर कार्यवाही करें । साथ ही ‘२६ जनवरी के उपलक्ष्य में राष्ट्रध्वज का उचित आदर करने की सूचना संबधित अधिकारी तथा विभागों को दीजिए ।’
अपर जिल्हाधिकारी श्री. परदेशी ने जिल्हास्तरीय विषय के संबंध में उचित कार्यवाही तथा सूचना संबंधित कार्यालयों में देने की सकारात्मकता दर्शाई ।