Menu Close

रायगढ जनपद में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !’ अभियान !

बाईं ओर से ज्ञापन का स्वीकार करते हुए के.एल्.ई. सोसाईटी के वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य श्री. चंद्रसेन मौर्य

रायगढ : गणतंत्र दिवसपर राष्ट्रध्वज का अनादर रोका जाए; इसके लिए महाविद्यालयों में तथा शासन द्वारा प्रतिबंधित ध्वजों का विक्रय करनेवालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए; इसके लिए रायगढ जनपद के विविध स्थानों पर पुलिस विभाग एवं सामान्य प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए । पनवेल नगर पुलिस थाने में पुलिस निरीक्षक ए.बी. विश्‍वकार को, तो पनवेल के तहसीलदार श्री. दीपक आकडे को ज्ञापन सौंपे गए । खांदा कालोनी के चांगूकाना ठाकुर महाविद्यालय में, साथ ही कळंबोली की सुधागढ एज्युकेशन सोसाईटी के महाविद्यालय में ज्ञापन सौंपे गए । कळंबोली के के.एल्.ई. सोसाईटी के वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य श्री. चंद्रसेन मौर्य को ज्ञापन सौंपे जानेपर उन्होंने कहा, ‘‘यह उपक्रम बहुत अच्छा है । हम हमारे बच्चों को नीचे गिरे हुए ध्वजों को उठाकर एकत्रित करने के लिए कहेंगे । आप गणतंत्र दिवसपर आकर लडकों का उद्बोधन करेंगे, तो बहुत अच्छा रहेगा ।’’

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *