Menu Close

‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ : महाराष्ट्र के विविध स्थानों पर सौंपे गए ज्ञापनों के फलस्वरूप सभी का सकारात्मक प्रत्युत्तर !

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !

मुंबई : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से चलाए गए अभियान के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के विविध स्थानों पर प्रशासनिक कार्यालय, पुलिस थानों और शिक्षा विभागों को ज्ञापन सौंपे गए । अनेक लोगों ने समिति के इस अभियान की प्रशंसा की । साथ ही कई लोगों द्वारा इस अभियान का सकारात्मक प्रत्युत्तर भी प्राप्त हुआ, जिसके समाचार यहां दे रहे हैं ।

कोल्हापुर

१. आजरा में तहसीलदार, पुलिस थाना और मंडल शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपे गए । तहसीलदर भूतल देशमुख एक बैठक कर रहे थे, तब भी उन्होंने समिति के कार्यकर्ताआें को अंदर बुलाकर समिति के कार्य की प्रशंसा की ।

२. शाहूवाडी में नायब तहसीलदार श्री. विजय जमादार को, साथ ही पुलिस थाने में भी ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर सर्वश्री चारुदत्त पोतदार, श्री. रमेश पडवळ, डॉ. संजय जाधव, डॉ. संजय गांधी, आनंद पाटिलसहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

३. कोल्हापुर के राजारामपुरी क्षेत्र के ७ विद्यालयों में ज्ञापन सौंपे गए । इन विद्यालयों में १ सहस्र २३० छात्रोंतक विषय पहुंचाया गया । इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने हिन्दू जनजागृति समिति के प्रति आभार व्यक्त किया और ऐसे आगे के ऐसे उपक्रमों के लिए आमंत्रित किया ।

बेळगाव

बेळगाव के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । तहसीलदार श्री. एस्. जानकी ने ज्ञापन का स्वीकार किया । इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री. नंदगावी, महापालिका आयुक्त श्री. शशीधर कुरेर, शिक्षाधिकारी श्री. पुंडलिक को भी ज्ञापन सौंपे गए । इस अवसर पर कर्तव्य महिला मंडळ की अक्काताई सुतार, मीलन पवार, नीलम सुतार, पुरोहित संगठन के श्री. श्रीपाद देशपांडे, धर्माभिमानी श्री. शिवा कदम तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

पुणे

जनपद के भोर के निवासी तहसीलदार श्री. बाळासाहेब शिरसाट तथा भोर पुलिस थाने के पुलिस हवलदार श्री. सुनीलप वार को ज्ञापन सौंपे गए । इस अभियान में सनातन प्रभात के पाठक भी सम्मिलित हुए । आकुर्डी में स्थित ६ विद्यालयों में भी ज्ञापन सौंपे गए । आळंदी के २ विद्यालयों में लिए गए व्याख्यान का १ सहस्र ३५० छात्रों ने लाभ उठाया ।

पिंपरी-चिंचवड पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया । महापौर श्री. राहुल जाधव को ज्ञापन सौंपे जानेकर उन्होंने आश्‍वासन देते हुए कहा कि हम पिंपरी-चिंचवड महापालिका की कार्यकक्षावाले सभी विद्यालयों में यह ज्ञापन भेजेंगे और राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु गंभीरता से ध्यान देंगे ।

नगर

नगर की निवासी तहसीलदार श्रीमती एम्.एस्. आंधले को ज्ञापन सौंपा गया । उन्होंने कहा, ‘‘समिति का यह उपक्रम बहुत अच्छा है और इससे समाज में जागृति आती है । इसके लिए हम संपूर्ण क्षमता के साथ प्रयास करेंगे । हमने पुलिस प्रशासन की ओर से एक परिपत्रक भी प्रकाशित किया गया है ।’’ इस अवसरपर कई धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

अंबाजोगाई (जनपद बीड)
अंबाजोगाई का उपजिलाधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, मंडल शिक्षाधिकारी कार्यालय, नगर पुलिस थाना, साथ ही वेणुताई कन्या विद्यालय, श्री खोलेश्‍वर विद्यालय प्राथमिक विभाग क्र. २ तथा माध्यमिक विभाग में ज्ञापन सौंपे गए । इस अवसर पर राष्ट्रप्रेमी सर्वश्री बालाजी भारजकर, ओम् काळे, संदेश काळे, सुभाष महिंद्रकर, अशोक मुंडे आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर शिक्षिकाआें ने ७०० छात्राआें को एकत्रित कर समिति के कार्यकर्ताआें को विषय रखने के लिए कहा और समिति के कार्य की प्रशंसा की ।

सातारा

सातारा तहसीलसहित वडूज और वाई में भी ज्ञापन सौंपे गए । वडूज के छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय के प्राचार्य अर्जुन खरात को ज्ञापन सौंपा गया ।

रायगढ

रायगढ जनपद में पुलिस, सामान्य प्रशासन तथा महाविद्यालयों में ज्ञापन सौंपे गए । इस अवसर पर राष्ट्रप्रेमी श्री. विलास पुंडले, श्री. रोहिदास शेटगे, श्री. प्रभाकर पंडित तथा श्रीमती प्रतिभा चौहान उपस्थित थीं ।

मुंबई

मुंबई में २६ जनवरी को राष्ट्रध्वज का अनादर रोका जाए, वैलेंटाईन डे जैसी पाश्‍चात्त्व विकृति का उदात्तीकरण रोका जाए और करोडों हिन्दुआें की भावनाआें को ध्यान में लेकर अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाए, इन मांगों को लेकर समिति के कार्यकर्ता तथा राष्ट्रप्रेमियों ने जिलाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस थानों और महाविद्यालयों में ज्ञापन सौंपे ।

अबतक वांद्रे के जिलाधिकारी सचिन कुर्वे, मुलुंड के तहसीलदार डॉ. संदीप थोरात, वांद्रे पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक पी.एस्. काकडे, साथ ही वांद्रे के चेतना महाविद्यालय के प्राचार्य श्री. एम्.पी. जोशी को ज्ञापन सौंपे गए ।

इस अवसर पर धर्मप्रेमी श्रीमती मथुरा दवडे, श्री. विनोद शिंदे, श्री. अशोक घाडगे, श्री.केशव गोताड, सनातन प्रभात के पाठक श्री. चंद्रकांत वैती, साथ ही समिति की श्रीमती नीता चव्हाण तथा श्री. रमेश घाटकर उपस्थित थे ।

इस समय जिलाधिकारी श्री. सचिन कुर्वे ने बताया कि आपका कार्य बहुत अच्छा है । हमने राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु क्रियान्वयन आरंभ किया है ।

चेतना महाविद्यालय के प्राचार्य श्री. एम्.पी. जोशी ने कहा कि छात्रों में राष्ट्राभिमानी जागृत करनेवाली क्रांतिकारियों की चित्र (फ्लेक्स) प्रदर्शनी लगाने हेतु प्रयास करेंगे ।

ऐरोली (नई मुंबई)

ऐरोली के ४ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को ज्ञापन सौंपे गए । इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने समिति के इस उपक्रम की प्रशंसा कर इस विषय में छात्रों का उद्बोधन करने का तथा सरस्वती विद्यालय की ओर से इस संदर्भ में आगे के उपक्रमों के लिए आपको आमंत्रित करने का आश्‍वासन दिया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *