Menu Close

वारकरियोंके विरोधके कारण मुख्यमंत्रीके साथ विचार-विमर्श करनेका निर्णय लेंगे – शिवाजीराव मोघे

फाल्गुन शुक्ल ६, कलियुग वर्ष ५११४

 

१४ मार्चको निकाला गया; ७ सहस्र वारकरियोंका विशाल दिंडी मोर्चा

१४ मार्चको निकाला गया; ७ सहस्र वारकरियोंका विशाल दिंडी मोर्चा

वारकरियोंका विरोध होनेके कारण मुख्यमंत्रीके साथ विचार-विमर्श करनेका निर्णय लेंगे – सामाजिक न्यायमंत्रीका आश्वासन

(अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानूनका प्रकरण

मुंबई (महाराष्ट्र), १५ मार्च – (अंध)श्रद्धा निर्मूलन विधेयक निरस्त होनेकी मांगके लिए गुरुवारको ७ सहस्र वारकरियोंका विशाल दिंडी मोर्चा निकाला गया था । इस संदर्भमें सरकारकी भूमिकाके संदर्भमें पूछनेपर सामाजिक न्यायमंत्री शिवाजीराव मोघेने शुक्रवारको दैनिक सनातन प्रभातके प्रतिनिधिसे बात करते समय कहा कि वारकरियोंमें अनेक संगठन हैं । किसीका इसको विरोध है, तो किसीका समर्थन । इसलिए (अंध)श्रद्धाविरोधी कानूनको होनेवाले विरोधकी पाश्र्वभूमिपर मुख्यमंत्रीसे विचार-विमर्श कर निर्णय लेंगे ।

इस अवसरपर मोघेने कहा कि नई मुंबईके वारकरी संत साहित्य सम्मेलनमें सर्व वारकरियोंने कानूनका समर्थन किया था । उसमें वारकरी विचारवंत थे । उसपर पत्रकारने पुनः पूछा कि वह अधिवेशन राष्ट्रवादी कांग्रेस एवं संभाजी ब्रिगेडद्वारा आयोजित किया गया था, जिसे कोई प्रतिसाद नहीं था । उसकी तुलनामें कल ७ सहस्रसे अधिक एवं २६ प्रमुख वारकरी संगठनोंका विरोध है । क्या सरकार इसपर विचार नहीं करेगी ? इसपर मंत्री मोघेने कहा कि इस विषयमें मुख्यमंत्रीके साथ विचार-विमर्श करेंगे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *