Menu Close

मणिकर्णिका में बस खुद को ‘हीरो’ दिखाना चाहती थीं कंगना – पूर्व निदेशक कृष का खुलासा

पैसों के लिए इतिहास से छेडछाड करनेवाले एेसे अभिनेत्रीयों का धिक्कार है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

‘मणिकर्णिका’ के पूर्व डायरेक्टर कृष ने कंगना रनौत को लेकर कई अहम खुलासे किए . . .

कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ डायरेक्टर के साथ विवाद के चलते शुरुआत से ही सुर्खियों में रही ! फिल्म के डायरेक्टर कृष ने फिल्म बीच में ही छोड दी। इसके बाद कंगना रनौत ने डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाली। इस मामले पर अभी तक कृष ने ज्यादा बात नहीं की थी, किंतु हाल में ‘स्पॉट बॉय’ को दिए इंटरव्यू में कृष ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की।

कृष ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि फिल्म में फर्स्ट क्रेडिट लेने के बाद कंगना चैन से कैसे सो सकती हैं !’ जब उनसे पूछा गया कि कंगना ने उनका डायरेक्ट किया हुआ कितना हिस्सा फिल्म से हटा दिया, तो कृष ने कहा, ‘मुझे पूरी तरह नहीं पता, लेकिन कंगना ने फर्स्ट हाफ में २० से २५ पर्सेंट बदलाव किए। मैंने गाने की शूटिंग नहीं की थी। कंगना का एंट्री सीन भी मैंने शूट नहीं किया था। कंगना ने और भी कई सीन बदले जिन्हें मैंने अलग तरह से शूट किया था। लेकिन कोई बात नहीं। फिल्म अच्छी लग रही है। मुझे खुशी है कि उन्होंने फिल्म को ज्यादा खराब नहीं किया !’

कृष के अनुसार, उनसे कहा गया था कि फिल्म के प्रोडक्शन हाउस जी स्टूडियोज़ को उनका काम पसंद नहीं आया था। कंगना ने उन्हें ये भी बताया था जी स्टूडियोज़ का कहना है कि यह भोजपुरी फिल्म जैसा लग रहा है !

कृष ने कहा, ‘ये सुनकर मुझे हंसी आ गई, क्योंकि लोग मेरा काम जानते हैं। हमने बहस की, लेकिन वह काम अपने तरीके से करना चाहती थीं जो मुझे समझ नहीं आ रहा था !’

कृष ने सोनू सूद की एग्जिट के बारे में भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया, ‘कंगना चाहती थीं कि सोनू का किरदार फर्स्ट हाफ में ही मर जाए। इस वजह से सोनू और कंगना के बीच काफी बहस हुई थी। उन्होंने (कंगना) कहा कि सेकेंड हाफ में सोनू सूद के किरदार की जरूरत नहीं है। मैं इस पर पीछे हट गया। काफी विवाद हुआ। इसके बाद कमल जैन (फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक) ने कंगना की तरफदारी की !’

स्त्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *