Menu Close

आश्‍वासन पूर्ण न करनेवाले शासनकर्ताआें को जनता हटा दें ! – शंकराचार्य स्वामी निश्‍चलानंद सरस्वती

कुंभ मेला २०१९

सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से गोवर्धन पुरी पीठाधीश्‍वर स्वामी निश्‍चलानंद सरस्वती सम्मानित !

गोवर्धन पुरी पीठाधीश्‍वर स्वामी निश्‍चलानंद सरस्वती

प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : आजकल विद्वान ब्राह्मणों का अनादर, गोहत्या और हिन्दुआें पर हो रहे आघातों के लिए आज की पीढी नहीं, अपितु शासनकर्ता ही उत्तरदायी हैं । जनता ही जनप्रतिनिधियों को चुनकर संसद में भेजती है । उसके पश्‍चात यही जनप्रतिनिधि जनता को दिए आश्‍वासन पूर्ण न कर जनता के साथ विश्‍वासघात करते हैं । अतः आश्‍वासन पूर्ण न करनेवाले शासनकर्ताआें को जनता हटा दें । २७ जनवरी को गोवर्धन पुरी पीठाधीश्‍वर शंकराचार्य स्वामी निश्‍चलानंद सरस्वती ने यह मार्गदर्शन किया । सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कुंभपर्व में सेक्टर १५ में समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने शॉल, पुष्पमाला और श्रीफल समर्पित कर शंकराचार्य स्वामी निश्‍चलानंद सरस्वती को सम्मानित किया । इस अवसर पर सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस और ६० साधु एवं श्रद्धालु उपस्थित थे ।

शंकराचार्य स्वामी निश्‍चलानंद सरस्वतीजी ने अपने मार्गदर्शन में कहा :

१. हिन्दू बहुत ही बुद्धिमान हैं । कोई घटना घटित होने पर हिन्दू ‘यह घटना परमात्मा की इच्छा और प्रारब्ध के कारण घटित हुई’, ऐसा कहकर पल्ला झाड लेते हैं; परंतु वास्तविकता तो कुछ और ही होती है ।

२. शासनकर्ता ‘गोहत्या नहीं होगी’, ऐसा आश्‍वासन देते हैं; किंतु उसका पालन नहीं करते । जनता भी इस विषय में उन्हें नहीं पूछती, जिससे की गोहत्या की घटनाएं बढती ही जाती हैं ।

३. शासनकर्ता यदि दिए हुए आश्‍वासन पूर्ण नहीं करते, तो जनता को उन्हें इस विषय में पूछना चाहिए । ऐसे में जनप्रतिनिधियों को जनता को सत्य जानकारी देनी ही पडती है; किंतु ये जनप्रतिनिधि अपना चुनावक्षेत्र छोडकर अन्यत्र झूठ बोलकर अपना बचाव कर लेते हैं ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *