प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : ‘‘सनातन की प्रदर्शनी देखकर बहुत संतोंष हुआ और मेरी भावजागृति हुई । सनातन के साधक सनातन धर्म को बचाने का बत बडा कार्य कर रहे हैं । हम सभी को मिलकर सनातन धर्म का कार्य करना चाहिए । आप मुझे कभी भी बुलाईए, मैं आप से सहयोग करूंगा । मैं एक दिन आपको हमारी गोशाला लेकर जाऊंगा’’, ऐसा प्रतिपादित गुुजरात राज्य के नवसारी की श्रीकृष्ण कामधेनु गोशाला तथा मां शाकंभरी आश्रम के स्वामी श्री धर्मदास महाराज ने किया । वे सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी के अवलोकन के समय ऐसा बोल रहे थे । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी नेे स्वामी धर्मदास महाराज को माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया और उनके साथ संवाद किया । तब महाराजजी ने ‘आप ही सनातन धर्म का वास्तविक कार्य कर रहे हैं’, ऐसा कहते हुए अपने गले की माला निकालकर उसे सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी के गले में डाल दी ।