हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘स्वच्छ कुंभ सात्त्विक कुंभ’ अभियान !
प्रयागराज (कुंभनगरी) : हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘स्वच्छ कुंभ सात्त्विक कुंभ’ इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज के विख्यात लेटे हनुमान उपनाम बडे हनुमान मंदिर में सफाई की गई । उस समय ‘सनातन की ग्रंथ प्रदर्शनी अभियान’ तथा ‘मंदिर सफाई’ इस संदर्भ के १ सहस्र से अधिक हस्तपत्रकों का वितरण किया गया । उसे श्रद्धालुओं द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ तथा मंदिर स्वच्छ रखने का भी निश्चय किया ।
इस विषय की जानकारी देते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश तथा राजस्थान राज्यों के समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने बताया कि, ‘‘यदि यह कुंभमेला ‘स्वच्छ कुंभ एवं दिव्य कुंभ’ बनाना है, तो ‘सात्त्विक कुंभ एवं स्वच्छ कुंभ’ अभियान आयोजित करना चाहिए । तत्पश्चात् ही लोगों का आचरण शुद्ध एवं सात्त्विक होगा । साथ ही उसी समय वास्तविक रूपसे सफाई का ध्यान रखा जाएगा । हिन्दू
जनजागृति समिति द्वारा ‘स्वच्छ कुंभ सात्त्विक कुंभ’ अभियान संपूर्ण कुंभमेले में आयोजित किया जा रहा है तथा उसका ही एक हिस्सा इस
रूप में मंदिर में अधिक मात्रा में इन हस्तपत्रकों का वितरण किया गया है ।’’